
राजस्थान न्यूज़ डेस्क, गांव चाड़वास में कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने ठाकुरजी के नाम कृषि भूमि मंदिर माफी की जमीन पर किए गए अतिक्रमण पर 91 अलआरसी की कार्रवाई करते हुए पुजारी को कब्जा सुपुर्द किया।
बीदासर तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा के निर्देश पर गिरदावर ओमप्रकाश शर्मा व पटवारी मंजू ने ग्रामीण गजानंद स्वामी, अजय कुमार, नीरू स्वामी, गोविंद प्रसाद व सुनील की मौजूदगी में कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने खसरा नंबर 325, 326, 758 व 763 से अतिक्रमण हटा कर कब्जा ठाकुरजी मंदिर पुजारी पूनमचंद व बजरंगलाल मिश्र को सुपुर्द किया। इस दौरान अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
चूरू न्यूज़ डेस्क!!!