Chapra कबाड़ी दुकान में छापेमारी कर रेलवे की संपत्ति बरामद, चार लोग गिरफ्तार

बिहार न्यूज़ डेस्क, सोनपुर के परमानंदपुर रहीमपुर में आरपीएफ के पदाधिकारी व जवानों ने एक कबड्डी के दुकान में छापेमारी कर काफी मात्रा में रेलवे संपत्ति बरामद किया है।वही रेल संपत्ति चोरी मामले में 04 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।
इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल ने एक ट्रक को भी जब्त कर लिया है।शनिवार को इस बात की जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक रूपेश कुमार ने बताया कि विश्वस्त सूत्रों से मिली सूचना पर एक कबाड़ी दुकान पर छापा मारा गया! यह कबाड़ी दुकान गोविंद चक- परमानंदपुर मार्ग पर स्थित है! छापामारी के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल सोनपुर के सहायक सुरक्षा आयुक्त अजय कुमार के द्वारा भी आवश्यक दिशा निर्देश और मार्गदर्शन दिया गया!इस छापामारी में कबाड़ी गोदाम पर एक ट्रक को बरामद किया गया जिस पर रेल से चोरी किया हुआ भारी मात्रा में एसईजे बेयरिंग प्लेट और पेट्रोल क्लिप पाया गया इस संबंध में मौके पर पकड़े गए ट्रक ड्राइवर राम पुकार महतो एवं कबाड़ी मलिक प्रभु नाथ राय को गिरफ्तार कर लिया गया! दोनों गिरफ्तार व्यक्ति ने इस बात का खुलासा किया की रेल से चुराया गया यह माल शीतलपुर (सारण) के जलालुद्दीन और उसका बेटा मुमताज के द्वारा इस कबाड़ी दुकान को भेजा गया था!
अतः इस चोरी के मामले में शीतलपुर के जलालुद्दीन और मुमताज की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न ठिकानों पर छापा मारा गया और इसी क्रम में देर रात नया गांव में आरपीएफ द्वारा इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है! घटना के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सोनपुर में पकड़े गए चारों गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध रेल संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है! निरीक्षक ने बताया कि मामले के संबंध में पूछताछ एवं जांच जारी है।
छपरा न्यूज़ डेस्क!!!