Samachar Nama
×

Chapra मार्च-अप्रैल तक हो सकती हैं पीजी और स्नातक की परीक्षा
 

Udaipur अब जेईई परीक्षा के बीच ब्रेक लिया तो फिर से होगी तलाशी, बायोमेट्रिक जांच भी

बिहार न्यूज़ डेस्क, जय प्रकाश विश्वविद्यालय में कुलपति के नियुक्ति के बाद प्रबंधन में बदलाव देखने को मिल रहा है। सभी लंबित कार्यो के निष्पादन को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन तत्परता दिखा रहा है। इसी क्रम में पूर्व से लंबित परीक्षा को लेकर विभाग काफी सक्रिय है। विश्वविद्यालय में सभी लंबित परीक्षा को कराने के लिए तैयारी जोरो पर की जा रही है।

स्नातक और पीजी के लंबित सत्रों की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में आयोजित करने को लेकर परीक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को मुख्यालय में ही रहने का निर्देश दिया गया है। क्योंकि मार्च में होली को लेकर भी अवकाश है।

ऐसे में कई परीक्षार्थी दूसरे शहरों में अपने रिश्तेदार के यहां जाने की प्लानिंग करते हैं। ऐसे में उनकी परीक्षा छूट न जाये इसलिए उन्हें अपने शहर में ही बने रहने की बात कही गयी है। चुकी परीक्षा काफी कम अंतराल पर ली जायेगी।

एक साथ ही शेड्यूल की जाएगी जारी

परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पीजी के दो लंबित सत्रों की परीक्षा एक साथ एक ही शेड्यूल पर होगी। वहीं स्नातक के तीन लंबित सत्रों की परीक्षाएं भी एक साथ आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। पीजी वस्नातक के जिन सत्रों की परीक्षा आगामी माह में होनी है। उसमें करीब एक लाख छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। स्नातक के ही तीन सत्रों में करीब 90 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

छपरा न्यूज़ डेस्क!!!
 

Share this story