Samachar Nama
×

Chandigarh डायरी के आधार पर चल रही जांच

जांच
 

हरियाणा न्यूज़ डेस्क, रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में घिरे यूट्यूबर एल्विश यादव प्रकरण की जांच अब डायरी को आधार बनाकर आगे बढ़ रही है. केस में पुलिस डायरी को अहम सबूत के तौर पर इस्तेमाल करने की तैयारी में है.
प्रथम चरण में 54 दिन की रिमांड के दौरान केस से संबंधित कई राज ऐसे थे जो अब भी पुलिस के लिए पहेली बने हुए हैं. नोएडा पुलिस ने जेल में बंद पांच आरोपियों की दोबारा रिमांड के लिए संबंधित न्यायालय में अर्जी लगाई है. इस पर  अंतिम फैसला नहीं आया है. रिमांड के लिए पुलिस ने इस केस से संबंधित मजबूत एविडेंस कोर्ट में रखे है. डायरी में मिले मोबाइल नंबर और मध्यस्थ का इलेक्ट्रानिक डेटा बेस पुलिस तैयार कर रही है. इसमें सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट से भी डेटा लिया जा रहा है. पहली रिमांड में पुलिस आरोपियों से घटनाक्रम का रिक्रिएशन नहीं करा सकी थी. इसबार अगर रिमांड मिलती है तो घटनाक्रम का रिक्रिएशन कराकर कई राज से पर्दा उठाएगी. एल्विश को नोएडा बुलाकर पूछताछ की जाएगी या नहीं आला अधिकारी ही इस पर अंतिम निर्णय लेंगे. कमिश्नरेट के शीर्ष अधिकारियों ने  संबंधित अधिकारियों से इस केस के संबंध में जानकारी ली. साथ ही पुलिस अब वन्य जीन क्रूरता अधिनियम की धारा भी मामले बढ़ाने जा रही है. इस केस में एक बार फिर से पुलिस ने अपना इलेक्ट्रनिक सर्विलांस सेल को एक्टिव कर दिया है. लगातार लोगों पर नजर रखी जा रही है. जयपुर गई टीम को भी कई वहां से एविडेंस मिले है.
नोएडा के डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउसों में रेव पार्टी होती थी. इसका पहले भी कई बार खुलासा हो चुका है. यहां कसीनो तक पकड़ा जा चुका है. पुरानी पार्टियों का डाटा निकाला जा रहा है. राहुल सिर्फ एल्विश और फाजिलपुरिया नहीं बल्कि कई और लोगों के लिए भी एनसीआर में पार्टी में सांप और वेनम लेकर जाता था. उनके

नाम तो नहीं लेकिन उनके मध्यस्थ के नाम इसमें शामिल है.
मां के साथ सो रहा बच्चा हुआ चोरी
अट्टा बाजार में दुकान के बाहर मां के साथ सो रहा नौ महीने का बच्चा चोरी हो गया. काफी तलाश करने के बाद जब वह नहीं मिला तो पिता ने सेक्टर-20 थाने में शिकायत दी. पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है.
फिरोजाबाद निवासी कालिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पत्नी और दो बच्चों के साथ बीते दिनों रंगोली के कलर बेचने के लिए नोएडा आया था. वह नौ  को अट्टा मेट्रो के पास स्थित अपनी दुकान के बाहर परिवार के साथ सोया था. रात तीन बजे के करीब पत्नी ने बच्चे को दूध पिलाया और सो गई. सुबह पांच बजे जब उसकी पत्नी उठी तो नौ माह का उसका बेटा रिहान बिस्तर पर नहीं था. परिवार के सदस्य कई दिन तक उसे तलाशते रहे पर वह नहीं मिला.

चंडीगढ़ न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story

Tags