हरियाणा न्यूज़ डेस्क, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने आगरा के ताजमहल को विश्व भर के स्मारकों का सरताज घोषित किया है. गिनीज बुक के 2024 के अंक में ताजमहल ने जगह बना ली है.
मार्च 2022 में यूनेस्को की विश्व धरोहरों में शामिल ताजमहल को इंटरनेट पर दुनिया भर में लाख बार सर्च किया गया था. एक महीने में सबसे अधिक बार इंटरनेट पर सर्च किया जाने वाला ताजमहल दुनिया का पहला स्मारक बन गया है.
दुनिया का कोई भी राष्ट्राध्यक्ष हो या आम नागरिक भारत आने पर एक बार ताजमहल अवश्य देखना चाहता है. परंतु अब गिनीज बुक में स्थान बनाकर ताजमहल ने अपने चाहने वालों को खुद को निहारने की एक और वजह दे दी है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का 2024 का अंक जल्द ही प्रकाशित होने वाला है. अंक में भारत के 60 रिकॉर्ड शामिल किए गए हैं. इनमें ताजमहल भी शामिल है. दअरसल मार्च 2022 में दुनिया भर के लोगों ने यूनेस्को की विश्व धरोहरों में शामिल ताजमहल को इंटरनेट पर मार्च माह में लाख बार सर्च किया था. एक माह में इतनी अधिक बार न तो कभी पहले और न ही मार्च 2022 के बाद यूनेस्को की विश्व धरोहरों में से किसी को सर्च किया गया है.
माचूपिचू को 11 लाख लोगों ने किया सर्च ताजमहल के बाद माचूपिचू का राजसी इंका स्मारक 11 लाख लोगों ने एक महीने में सर्च किया. तीसरे नंबर पर ब्राजील के रियो डे जेनेरियो स्थित क्राइस्ट द रिडीमर प्रतिमा को 8.24 लाख लोगों ने सर्च किया. चौथे स्थान पर अमेरिका स्थित यलोस्टोन नेशनल पार्क को 7.93 लाख लोगों ने और पांचवे नंबर पर इंग्लैंड स्थित स्टोनहैंज लैंडमार्क स्मारक है .
चंडीगढ़ न्यूज़ डेस्क !!!