Samachar Nama
×

Chandigarh नए गुरुग्राम में निजी एजेंसी सीवर समस्या दूर करेगी

Chandigarh नए गुरुग्राम में निजी एजेंसी सीवर समस्या दूर करेगी

हरियाणा न्यूज़ डेस्क, मिलेनियम सिटी के निगम एरिया में पानी आपूर्ति निजी एजेंसियों को सौंपने के बाद अब सीवर की जिम्मेदारी भी निजी एजेंसियां संभालेंगी.
निगम द्वारा अब वार्ड अनुसार कार्य देने की बजाय जोन अनुसार निजी एजेंसियों को एक साल के लिए कार्य दिया जाएगा. एक साल तक निजी एजेंसी द्वारा ही शहर में सीवर की समस्याओं को दूर किया जाएगा. निगम ने नए गुरुग्राम के जोन-4 का कार्य निजी एजेंसी को सौंपने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. जोन-1 और जोन-2 के कार्य पहले ही निजी एजेंसियों को सौंपा जा चुका है.
बता दें कि नगर निगम द्वारा अब शहर में पानी की आपूर्ति का कार्य धीरे-धीरे निजी एजेंसियों को सौंपा जा रहा है. पानी आपूर्ति के बाद अब सीवर का कार्य भी निजी एजेंसियों को सौंपा जा रहा है. नगर निगम द्वारा अभी तक वार्ड अनुसार अलग-अलग टेंडर लगाकर निजी एजेंसियों से कार्य करवाए जा रहे थे, लेकिन अब एक ही एजेंसी को एक जोन का कार्य सौंपा जाएगा.

यह होंगे कार्य नगर निगम द्वारा निजी एजेंसियों को शहर में जोन अनुसार सीवर सफाई का काम सौंपा जा रहा है. पुराने गुरुग्राम के लिए पहले ही एक निजी एजेंसी को कार्य सौंपा हुआ है. इसमें सीवर जाम, सीवर सफाई, मरम्मत और ढक्कन लगाने का कार्य किया जाना है.निगम अधिकारियों का दावा है कि निजी एजेंसी को कार्य सौंपने से पूरी जोन की सीवर की समस्या को लेकर पूरी जिम्मेदारी एजेंसी की होगी.
रोजाना 70 से ज्यादा शिकायतें आती हैं
नए गुरुग्राम के जोन-3 और जोन-4 में रोजाना 70 से ज्यादा शिकायतें सीवर जाम और ओवरफ्लो की दर्ज हो रही है. निगम ने सीवर सफाई के लिए 350 कर्मचारी निगम के रोल पर रखे हुए हैं, लेकिन यह कर्मचारी बीते काफी दिनों से हड़ताल पर चल रहे हैं. इस कारण शहर में सीवर की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. निगम अधिकारी 70 में से 50 फीसदी शिकायतों का ही उसी समाधान मुश्किल से हो पाता है. जिस कारण लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सीवर सफाई व मरम्मत का कार्य निजी एजेंसियों को वार्ड अनुसार दिया जा रहा है. इसको लेकर जोन-4 की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. जोन1 व 2 का कार्य एजेंसी को दिया जा चुका है.
-राधे श्याम, अधीक्षण अभियंता, नगर निगम

चंडीगढ़ न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story

Tags