Samachar Nama
×

Chandigarh पंजाब के 19 हजार स्कूलों में आज मेगा पेटीएम

Chandigarh पंजाब के 19 हजार स्कूलों में आज मेगा पेटीएम

हरियाणा न्यूज़ डेस्क,  पंजाब के 19109 सरकारी स्कूलों में आज मेगा पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग (PTM) आयोजित की जा रही है। PTM सुबह 9 बजे से दो दोपहर 2 बजे तक चलेगी। सभी स्कूलों में PTM को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान स्टूडेंट्स का रिजल्ट भी परिजनों को बताया जाएगा। उम्मीद है कि 18 लाख से अधिक परिजन मीटिंग में शामिल होंगे। वहीं, इस दौरान बच्चों की परफॉर्मेंस को सुधारने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में फरवरी महीने में नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं 26 फरवरी से लेकर 15 मार्च तक करवा ली गई थीं। 20 मार्च तक स्कूलों में रिजल्ट तैयार किया गया। वहीं, आज बिल्कुल निजी स्कूलों की तर्ज पर PTM रखी गई। स्कूलों को कहा गया है कि PTM में पेरेंट्स को किसी तरह का कोई डर न दिखाएं। बल्कि उन्हें विस्तार से हर चीज बताई जाए। स्टूडेंट्स के परिजनों को उनकी भाषा में ही बातचीत की जाए। उनकी भाषा में उन्हें हर चीज बताई जाए।


चंडीगढ़ न्यूज़ डेस्क!!!
 

Share this story