Samachar Nama
×

Chandigarh दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर 20 लाख मांगे
 

 फोटो वायरल करने की धमकी


हरियाणा न्यूज़ डेस्क,  पुलिसकर्मी को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उससे 20 लाख रुपए मांगने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने मामले में तीन महिलाओं सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
होशियार सिंह ने पुलिस को बताया कि पलवल में 112 नंबर पर बतौर इंचार्ज के पद पर नौकरी करता है. नवंबर 2022 में वह ड्यूटी पर तैनात था. रात के समय एक कॉल मुख्यालय चंडीगढ़ से प्राप्त हुई कि पप्पू होटल अलीगढ़ रोड पलवल पर किसी नगीना उर्फ नगमा नामक औरत की गाड़ी खराब हो गई है. सूचना पर वह टीम के साथ मौका पर पहुंचा जहां पर गाड़ी के पास में दो औरत मिलीं. उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी की सीएनजी खत्म हो गई है तो मैंने पंप पर ले जाकर सीएनजी भरवा दी. दो दिन बाद महिला फोन कर गंदी-गंदी बातें करने लगी. फिर एक दिन कहा कि सारी बातें रिकार्ड है. अब वह दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 20 लाख रुपए की मांग करने लगी है.

सब्जी मंडी से ऑटो चोरी
वाहन चोर 19 मई को सब्जी मंडी से एक ऑटो चोरी कर ले गए. गांव बड़खल निवासी जुबेर खान ने बताया कि 19 मई को उसका ड्राइवर  उसके ऑटो से सवारी लेकर बल्लभगढ़ सब्जी मंडी गया था. रात्रि करीब 830 बजे सोमवीर मंडी के पास सर्विस रोड पर आटो खड़ा करके सब्जी लेने चला गया था. जब सब्जी लेकर वापस आया तो सोमवीर को वहां पर ऑटो नहीं मिला.

चंडीगढ़ न्यूज़ डेस्क !!!

Share this story