Samachar Nama
×

Chandigarh एटीएम से रुपये चुराने का नया पैतरा
 

Chandigarh एटीएम से रुपये चुराने का नया पैतरा


हरियाणा न्यूज़ डेस्क, एटीएम चोरों ने अब एटीएम से पैसे चोरी करने के लिए नया पैतरा अपनाना शुरू कर दिया है.  दिनदहाड़े एटीएम चोर यहां रसूलपुर रोड पर स्थित टाटा कंपनी के एटीएम का अगला हिस्सा तोड़कर कई लोगों के रुपये निकालकर ले गए. बाद में एटीएम में हुई तोड़फोड़ की जानकारी मिलने के बाद कंपनी अधिकारी सक्रिय हुए तथा मामले की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने अब एटीएम में लगे सीसीटीवी से बदमाशों की पहचान करनी शुरू कर दी है.

एटीएम चोरों ने  यहां रसूलपुर रोड पर स्थित टाटा कंपनी के एटीएम में जहां से रुपये निकलते हैं, वहां फेवीकॉल लगा दिया. अब लोग जैसे ही उस एटीएम में रुपये निकालते तो रुपये उस फेवीकॉल में चिपक जाते और बाहर नहीं आते. इससे ग्राहक के पास पैसे कटने का मैसेज तो आ जाता, लेकिन रुपये नहीं निकलते और ग्राहक परेशान होकर बैंकों में शिकायत करने चले जाते. बाद में एटीएम चोरों ने एटीएम में आकर जहां से रुपये निकलते हैं, उस हिस्से को तोड़ दिया तथा फेवीकॉल में चिपके रुपयों को लेकर फरार हो गए. इस बात की जानकारी तब हुई जब अन्य ग्राहक एटीएम में पहुंचे. उन्होंने इसकी सूचना कंपनी को कस्टूमर नंबर पर दी तो कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. कंपनी ने पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी. सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि सूचना तो मिली है, लेकिन शिकायत नहीं मिली है.

चंडीगढ़ न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story