Buxar पूजा करने गए बच्चे को ट्रक ने कुचला, गई जान, ब्रह्मपुर शिव मंदिर गेट पर हादसे में हो गया था घायल

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी सात वर्षीय बालक प्रीतम कुमार की सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद मौत हो गई. घटना ब्रह्मपुर शिव मंदिर गेट पर की सुबह में हुई. जब संतोष यादव का पुत्र प्रीतम माता-पिता के साथ खरीदी गई नई बाइक की पूजा कराने के लिए ब्रह्मपुर शिव मंदिर गया था. मंदिर के मुख्य गेट के सामने सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.
आनन-फानन में घरवाले इलाज के लिए पहले आरा और वहां से पटना ले गए. पटना में इलाज के दौरान मासूम बालक की मौत हो गई. मौत के बाद घर-परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के पिता संतोष यादव ने बताया कि नई बाइक की पूजा कराने के लिए बोलेरो गाड़ी से सपरिवार ब्रह्मपुर शिव मंदिर गए थे. जहां वाहन से उतरने के बाद सड़क पार करने के दौरान ट्रक ने पुत्र को टक्कर मार दी. जिससे उसका एक पैर टूट गया.
डिवाइडर से टकराई बस, छह यात्री जख्मी
औद्योगिक क्षेत्र थाना के दलसागर स्थित टोल प्लाजा के समीप फोरलेन पर बने डिवाइडर में एक बस टकरा गई. जिससे बस ड्राइवर समेत तकरीबन आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए. दुर्घटना के तुरंत बाद सबसे पहले घायलों को इलाज के लिएनिजी अस्पताल में भेजा गया. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. यह घटना की दोपहर की है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में लेकर जब्त कर लिया है.
बक्सर न्यूज़ डेस्क