Buxar नए मोहल्लों में जलनिकासी व्यवस्था नहीं, वार्ड में कहीं भी नाला नहीं है, हल्की बारिश होने पर भी गली और सड़कों पर भर जाता है पानी

बिहार न्यूज़ डेस्क नगर परिषद क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम तो पहले से ही खस्ताहाल है साथ ही, इसके विस्तारित इलाकों की स्थिति और भी बदतर है विस्तारित वार्डों की बात करें तो शहर के आसपास बसने वाले लोगों का दायरा पहले से कहीं अधिक बढ़ चुका है
वर्तमान में ये नए बसावट वाले इलाके हैं जहां बड़े पैमाने पर लोग मकान निर्माण कर रहे है आलम यह है कि घरों का निर्माण तो किया जा रहा है लेकिन, जलनिकासी को लेकर कोई प्लानिंग नहीं है इन जगहों के घरों से निकलने वाला पानी बेतरतीब तरीके से जहां-तहां पसर जाता है
नगर परिषद के वार्डों का हाल नप के वार्ड 01 की पार्षद राजकुमारी देवी ने बताया कि उनके वार्ड में कहीं भी नाला-नाली नहीं है थोड़ी सी वर्षा होने पर यहां ऐसा जलभराव होता है कि पानी निकलने में चार से पांच दिन लग जाते हैं बरसात में यहां की स्थिति नारकीय बन जाती है नगर परिषद द्वारा इसके लिए सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है
वहीं, वार्ड 03 की पार्षद पुष्पा कुमारी ने बताया कि उनके क्षेत्र में नालियां पहले से बनी हुई है बताया कि वार्ड में जलनिकासी की कोई समस्या नहीं है
नालियों की उड़ाही भी बेहतर ढंग से की जा रही है वार्ड 05 के दीपक सिंह ने कहा कि जब तक समुचित रूप से कटाई कर नाला का निर्माण नहीं होगा तब तक वार्ड में जलजमाव की परेशानी दूर नहीं हो सकती है आईटीआई फील्ड में भी जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से जलजमाव रहता है जिससे सुबह-शाम बच्चों को खेलने और लोगों को टहलने में परेशानी होती है बताया कि ड्रेनेज सिस्टम व सीवर पाइप लाइन प्लानिंग के तहत विकसित नहीं किए जाने पर ऐसी समस्या बनी रहेंगी वार्ड 06 की शकुंतला देवी ने बताया कि नगर परिषद इलाके में नाला उड़ाही तो करा रहे हैं, लेकिन यह कार्य ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है इसको लेकर नगर परिषद में शिकायत की गई है
बक्सर न्यूज़ डेस्क