Samachar Nama
×

Buxar नालियों की उड़ाही का कार्य जोरशोर से शुरू
 

Buxar नालियों की उड़ाही का कार्य जोरशोर से शुरू


बिहार न्यूज़ डेस्क शहर में जलभराव न हो, और घरों से निकलने वाले पानी का समुचित रूप से निकास हो सके इसके लिए नगर परिषद बरसात से पूर्व नालियों की उड़ाही करवा रहा है बता दें कि, यह कार्य विभागीय स्तर से कराया जा रहा है
जिसकी कुल लागत करीब 35 लाख है नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्ड जिनमें वीर कुंवर सिंह कॉलोनी चरित्रवन के साथ-साथ शहर के बाजार में नालियों की उड़ाही की जा रही है स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार नालियों की उड़ाही बेहतर ढंग से हो रही है संबंधित वार्ड सदस्य की उपस्थिति में कार्य चल रहा है वार्ड सदस्यों का कहना है कि नालियों की अच्छी तरह से कटाई कराकर ही उड़ाही की जा रही है जिसके अधिक कचरा निकल रहा है दावा किया जा रहा है पिछले वर्ष नाला उड़ाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई थी जिससे लोगों की हमेशा शिकायत रहती थी लेकिन, इस बार नई सरकार की देखरेख में नगर परिषद इस कार्य को सुदृढ तरीके से करा रहा है
नाला उड़ाही के लिए पूरे नगर परिषद को दो भाग में बांट कर कार्य कराया जा रहा है उड़ाही के बाद दो-तीन दिनों में ही सफाई कर्मी कचरे का उठाव भी कर रहे है

एनएसयूआई ने मनाई पुण्यतिथि
शहर के आंबेडकर चौक स्थित सांगठनिक कार्यालय में  एनएसयूआई के बैनर तले पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई एनएसयूआई नेता इशान त्रिवेदी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में स्व.गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर छात्रों ने उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया अपने संबोधन में बतौर पीएम स्व.गांधी के कार्यकाल व उनके विचारों की सराहना करते हुए त्रिवेदी ने कहा कि उनकी दूरदर्शी नीतियों के कारण ही आज भारत तरक्की का नया आयाम गढ़ रहा है मौके पर कॉलेज उपाध्यक्ष लक्की ओझा, मनीष सिंह, श्रीधर तिवारी, सौरभ मिश्रा, गनेश कुमार, राजेश महाराज, हैप्पी कुमार व मनीष कुमार आदि थे

बक्सर न्यूज़ डेस्क 
 

Share this story