Samachar Nama
×

Buxar महिला की मौत के बाद निजी अस्पताल बना रणक्षेत्र

Ranchi बोकारो के समीर कुमार की कोयंबटूर में मौत: शव लेकर राजभवन पहुंचे परिजन

बिहार न्यूज़ डेस्क  नगर पंचायत के रघुनाथपुर रोड के  निजी अस्पताल में  प्रसूता की मौत होने के बाद जमकर हंगामा व मारपीट हुई.

अस्पताल परिसर काफी देर तक रणक्षेत्र में तब्दील रहा. अस्पताल संचालक व कर्मी स्थिति बिगड़ती देख ताला बंद कर भाग खड़े हुए. आसपास के थानों के सहयोग से स्थिति को नियंत्रित किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है. नगर पंचायत के वार्ड संख्या  निवासी पिंकी देवी की शादी  साल पहले रोहतास जिले के अगरेर थाना निवासी बैजू कुमार के साथ हुई थी. डिलेवरी के चलते वह अभी-अभी अपने मायके ललन जी का डेरा पर ही थी.  की सुबह उसे पेट में दर्द होने लगा. इसके बाद परिजन उसे रघुनाथपुर रोड में प्रखंड कार्यालय के पास स्थित  निजी अस्पताल में लेकर चले गए. जहां पर कथित डॉक्टरों व कर्मियों ने परिजनों को नॉर्मल डिलेवरी करने का झांसा देकर 20 हजार रुपया जमा करा लिया. लेकिन, परिजनों का आरोप है की इलाज प्रारंभ होने के साथ ही पिंकी की तबीयत बिगड़ने लगी. इसी दौरान उसे  बच्ची हुई. मरीज की बिगड़ी तबीयत को देखकर परिजनों की शिकायत पर उसे कुछ और दवा खिलाई गई. इसके बाद उसने बोलना भी बंद कर दिया तथा शरीर का रंग काला पड़ गया.

उसके बाद अस्पताल के कथित चिकित्सकों ने मरीज की गंभीर स्थिति होने की बात कह उसे आरा ले जाने की बात परिजनों से कहीं. इधर परिजनों का कहना था कि मरीज के शरीर को देखने से ही लग रहा था कि उसकी मौत हो गई है. इसके बाद परिजनों ने इसके लिए अस्पताल कर्मियों को जिम्मेवार ठहराते हुए विरोध जताना शुरु कर दिया.

परिचितों को बुला परिजनों की जमकर पिटाई मरीज की स्थिति देख परिजनों के विरोध के बाद विवाद प्रारंभ हुआ जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया. आरोप है कि अस्पताल संचालन करने वाले लोगों ने आसपास के अपने परिचितों को बुलाकर परिजनों की जमकर पिटाई करा दी. इसकी सूचना मिलने पर मृतका के परिजन भी काफी संख्या में लोगों को लेकर ललन जी के डेरा से पहुंच गए. इसके बाद नों पक्ष में जमकर संघर्ष हुआ. लेकिन मौका देख अस्पताल के कर्मी व संचालक ताला बंद कर भाग खड़े हुए.

इसके चलते काफी देर तक रघुनाथपुर रोड में स्थित उकत निजी अस्पताल राण क्षेत्र में तब्दील रहा. स्थिति की गंभीरता को देख ब्रह्मपुर सहित कृष्णाब्रह्म तथा आसपास के अन्य स्थानों की पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई. इसके बाद स्थिति समान्य हो सकी. पुलिस ने बताया कि अभी तक इस संबंध में मृतका पक्ष की ओर से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद आगे षियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 

 

बक्सर न्यूज़ डेस्क 

Share this story