Samachar Nama
×

Buxar रेल यात्री समिति का धरना जारी
 

Kota जनप्रतिनिधि ने गांव में आकर दिया धरना : रामगंजमंडी जिला बने तो ग्रामीण क्षेत्रों का होगा विकास, उग्र आंदोलन को तैयार


बिहार न्यूज़ डेस्क 12 सूत्री मांग को लेकर रघुनाथपुर रेल यात्री कल्याण समिति का अनिश्चितकालीन धरना  46 वें दिन भी जारी रहा. इस दौरान वक्ताओं ने रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं की इस तरह की जा रही उपेक्षा व रवैये पर समिति ने कई सवाल खड़े किए हैं.
कहा इस तरह की उपेक्षा घोर निंदनीय है. रेल प्रशासन शायद उस दिन का इंतजार कर रहा हो कि जनता ट्रैक पर उतारकर कब यातायात ठप कर देती है. शायद उसी के बाद रेल प्रशासन की नींद भी खुलेगी. अध्यक्षता प्रभुनाथ पाल व संचालन दीपक कुमार ने किया. इस दौरान डॉ. चन्द्रशेखर पाठक, नागेन्द्र मोहन सिंह, संदीप कुमार, जलील मोहम्मद उर्फ नेताजी, मदन गोपाल जयसवाल, मुन्ना कुमार, बुधेश्वर ओझा, बसंत ठाकुर, कन्हैया साह, जावेद अख्तर, प्रभाकर पांडेय, शकील अहमद, धीरेंद्र कुमार सिंह, श्यामवीर सिंह, शिवमंगल पाल, कृष्णबिहारी गुप्ता, दयाशंकर प्रसाद, राजेश यादव, आनन्द कमल व दीपनारायण राम थे.

218 वें दिन भी धरना पर डटे रहे किसान प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा के तत्वावधान  218 वें दिन भी किसानों ने धरना जारी रखा. धरना में सत्येन्द्र नारायण तिवारी, आलोक तिवारी, अंशु चौबे, तेतरी देवी, शिवजी तिवारी, राजेश तिवारी, नंदलाल सिंह, ब्रजेश राय, गोरख साह सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.


बक्सर न्यूज़ डेस्क 
 

Share this story