Samachar Nama
×

Buxar योजनाओं की जांच को पंचायतों में पहुंचे अधिकारी, जांच के दौरान अधिकारी आंगनबाड़ी, जविप्र, सरकारी भवन, शौचालय के साथ ही पेयजल की समस्या से अवगत हुए
 

Buxar योजनाओं की जांच को पंचायतों में पहुंचे अधिकारी, जांच के दौरान अधिकारी आंगनबाड़ी, जविप्र, सरकारी भवन, शौचालय के साथ ही पेयजल की समस्या से अवगत हुए


बिहार न्यूज़ डेस्क  डीएम के निर्देश पर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सरकारी राशि से कराई गई योजनाओं की जांच अधिकारियों ने की. जांच के क्रम में कई पंचायतों में अतिक्रमण व जल-नल से संबंधित शिकायतों से अधिकारी रूबरू हुए.

सुबह केशोपुर पंचायत में जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम पदाधिकारी अजय कुमार शर्मा मध्य विद्यालय पहुंच शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन करने के बाद किचन शेड का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को कई दिशा निर्देश दिए.
वहीं, राजपुर कला पंचायत में उद्योग विभाग के प्रबंधक पेत्रुस सोरेंग ने कस्तूरबा आवासीय स्कूल की जांच की. इस क्रम में उन्होंने बच्चों से सवाल पूछे, जिसका बच्चों ने सही जबाव दिया. तत्पश्चात पंचायत के विभिन्न वार्डों में पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी ग9े पर अतिक्रमण होने से गलियों में जलजमाव होने लगा है. जांच के दौरान अधिकारी आंगनबाड़ी, जविप्र, सरकारी भवन, शौचालय के साथ ही पेयजल की समस्या से अवगत हुए. जांच के दौरान पंचायतों में संचालित योजनाओं में कौन सी त्रुटि पाई गई है. यह जांच अधिकारी बताने से गुरेज करते नजर आए. प्रखंड के केशोपुर, राजपुर, परसनपाह, राजपुरकला, सिमरी, बलिहार, दुल्लहपुर, मंझवारी, पड़री, सहियार, नियाजीपुर, काजीपुर, एकौना, राजापुर, गंगौली, खरहाटाड़, पैगम्बरपुर, डुमरी, ढकाईच पंचायतों में योजनाओं की जांच की गई.


बक्सर न्यूज़ डेस्क 

Share this story