
बिहार न्यूज़ डेस्क पूर्व उपमुख्यमंत्री भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है कि बिहार में आपातकाल जैसा माहौल बनाया जा रहा है. बिहार लोकसेवा आयोग के नवनियुक्त शिक्षकों को अपना संघ या मंच बनाने से रोकने की कार्रवाई आपातकाल-जैसी स्थिति है.
जारी बयान में भाजपा सांसद ने कहा कि बीपीएससी के शिक्षक अभ्यर्थियों और नवनियुक्त शिक्षकों के लोकतंत्रिक अधिकार कुचले जा रहे हैं. कल अन्य कर्मचारियों पर यही सख्ती होगी और फिर विपक्ष की आवाज दबायी जाएगी. बीपीएससी नवनियुक्त शिक्षक संघ गठित करने के आरोप में मधुबनी की शिक्षिका बबीता चौरसिया की नियुक्ति आनन-फानन में रद्द करना अतिपिछड़ा समाज का अपमान है. सरकार को यह आदेश वापस लेना चाहिए.
उन्होंने कहा कि बिहार में बालू-शराब माफियाओं का दबदबा है. कहा, देश में जब इंदिरा गांधी की तानाशाही नहीं चली तो इस सरकार की भी तानाशाही नहीं चलेगी.
50 की उम्र पार वालों को कंप्यूटर परीक्षा से छूट
पंचायती राज विभाग ने 50 वर्ष की उम्र पार कर चुके पंचायत सचिवों को राहत दी है. विभाग ने कहा कि प्रोन्निति के लिए ली जाने वाले कंप्यूटर परीक्षा से 50 से अधिक के उम्र वाले मुक्त होंगे. मालूम हो कि पंचायत सचिवों को जल्द ही प्रोन्नति मिलनेवाली है. पंचायत सचिवों की प्रोन्नति की शर्तों में कंप्यूटर सक्षमता की परीक्षा पास करना अनिवार्य है.
बक्सर न्यूज़ डेस्क