Samachar Nama
×

Buxar एमडीएम के कई साधनसेवी इधर से उधर किए गए

Gurgaon हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 16 आईएएस समेत 14 एचसीएस का तबादला
 

बिहार न्यूज़ डेस्क एमडीएम के जिला साधनसेवी व प्रखंड साधनसेवी को इधर से उधर किया गया है. उनके पदस्थापन की अवधि तीन साल से अधिक हो गई थी. मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ के निर्देशानुसार पवन पासवान को बेगूसराय सदर से साहेबपुरकमाल, राजेश कुमार को मटिहानी से बेगूसराय सदर, छोटन महतो को वीरपुर से बखरी, राजेश कुमार को बरौनी से गढ़पुरा, रुचिता कुमारी को तेघड़ा से नावकोठी, राजाराम कुमार को बछवाड़ा से छौड़ाही, रामविलास महतो को मंसूरचक से बलिया, सजन कुमार रजक को भगवानपुर से डंडारी, दिवाकर कुमार को बलिया से तेघड़ा व विक्रम कुमार को डंडारी से बछवाड़ा भेजा गया है.
इसी तरह विपुल कुमार को साहेबपुरकमाल से मंसूरचक, रंजीत कुमार को बखरी से खोदावंदपुर, कोमलता कुमारी को नावकोठी से वीरपुर, शिवकुमार सिन्हा को चेरियाबरियारपुर से जिला कार्यालय, परवेज आलम को गढ़पुरा से जिला कार्यालय, अमर कुमार सिन्हा को छौड़ाही से मटिहानी भेजा गया है.
, अन्नु को खोदावंदपुर से चेरियाबरियारपुर, भुवनेश्वर रजक को जिला कार्यालय से बरौनी व दाउद आलम को जिला कार्यालय से भगवानपुर भेजा गया है.

भागवत कथा की चल रही तैयारी
प्रखंड कार्यालय परिसर में छह  से श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा. इसमें देवी चित्रलेखा कथावाचक होंगी. इसके लिए तैयारी जोरों पर है. पंडाल और मंच तैयार हो गया है.आयोजन समिति ने बताया कि छह  से 12  तक भागवत कथा का आयोजन किया जाना है. इसके लिए पांच  को कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी. मौके पर पूर्व मुखिया रामदेव पोद्दार, पूर्व सरपंच शंभु शरण सिंह, पूर्व मुखिया निरंजन कुमार सिंह, महेन्द्र राय, रामकुमार सिंह, रंजीत कुमार महतो, उमेश साह आदि थे.

बक्सर न्यूज़ डेस्क 
 

Share this story