Samachar Nama
×

Buxar परीक्षा की तैयारी के लिए किया मार्गदर्शन

बिहार न्यूज़ डेस्क सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल में अभिभावक- शिक्षक मिलन समारोह आयोजित किया गया.इसमें बच्चों को आईआईटी और नीट की तैयारी को लेकर सलाह दी गई.कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ बेगूसराय की ओर से मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर लगाया गया.मौके पर 500 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराई.नगर निगम की मुख्य पार्षद पिंकी देवी, पूर्व मुख्य पार्षद संजय कुमार, विद्यालय के चेयरमैन अभिषेक कुमार सिंह, प्राचार्या अनिता तलवार, लायंस क्लब की अध्यक्ष रितु अग्रवाल, रवि मस्कारा एवं डॉक्टर संजीव अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सिहमा में प्लस टू भवन का उद्घाटन

प्रखंड क्षेत्र की उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिहमा के नये प्लस टू भवन का उद्घाटन  सरपंच रमाशंकर चौरसिया ने फीता काटकर किया.प्लस टू भवन की सौगात मिलते ही ग्रामीण व छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे.कार्यक्रम के बाद विद्यालय प्रबंधन की ओर से आगंतुकों को अंगवस्त्रत्त् ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.मौके पर एचएम अमित कुमार, बीआरपी बृजनंदन सिंह, शिवाकांत राय, सुनील कुमार सुमन आदि थे.(एसं)

शिविर लगाकर लाभुकों का बनाया गया जॉब कार्ड

गोविंदपुर-तीन पंचायत के मुरली टोल पुस्तकालय भवन में  मनरेगा की ओर से शिविर लगाकर स्थानीय लाभुकों का जॉब कार्ड बनाया गया.मनरेगा के प्रोग्राम अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि पीएम आवास योजना की सूची बनाए जाने में लाभुकों को जॉब कार्ड की जरूरत पड़ रही है।

केशावे में दो शिक्षकों को दी गई विदाई

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय केशावे में दो शिक्षकों को सेवानिवृत्ति के उपरांत विद्यालय परिवार की ओर से गुरूवार को समारोहपूर्वक विदाई दी गई.विगत 31  को अवकाश ग्रहण करने वाले प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार तथा वाली सहायक शिक्षिका रामरेखा कुमारी को अंगवस्त्रत्त्म देकर विदाई दी गई.मौके पर एचएम चन्द्रशेखर कुमार, पीटीईसी विष्णुपुर की प्राचार्य डा. निरूपमा भारती, व्याख्याता मधुरिमा मेहता, द्वारिकालाल, मुखिया गोपाल कुमार सिंह, एसआई गणेश शंकर, किसानश्री राजनारायण सिंह, शिक्षक ब्रजेश कुमार आदि थे।

 

 

बक्सर न्यूज़ डेस्क 

Share this story