बिहार न्यूज़ डेस्क शहर के पीपी रोड में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान गोलीबारी की घटना हुई. चार-पांच राउंड फायरिंग हुई. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एक लाइसेंसी राइफल, दो कारतूस व खोखा के साथ एक स्कॉर्पियो भी बरामद की गई है.
शहर के पीपी रोड निवासी रामस्वरूप अग्रवाल के मुताबिक बीते की रात करीब आठ बजे वे अपनी दुकान पर बैठे थे तभी मुहल्ले का ही बबलू गुप्ता और अमन गुप्ता एक अज्ञात व्यक्ति के साथ उनकी दुकान पर पहुंचा और मारपीट करने लगा. घर में घुसकर बहू के साथ बुरा बर्ताव किया. जान से मारने की धमकी दी. बचाने पहुंचे पड़ोसी दुकानदारों के साथ भी मारपीट की. इस बीच काफी लोग इकट्ठा हो गए तो सबों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस मामले में अग्रवाल ने बबलू और अमन सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं दूसरे पक्ष के बबलू गुप्ता की पत्नी ज्योति के मुताबिक रामस्वरूप अग्रवाल के बेटे बबलू अग्रवाल और उसके बेटे ने उसके घर में घुसकर उसके और उसकी गोतनी के साथ जबरदस्ती का प्रयास किया. विरोध करने पर मारपीट करते हुए वहां से निकल गया.
आरोपित की पिटाई से बबलू का सिर फट गया
जब यह बात उसने घर आए अपने पति बबलू गुप्ता को बताई तो वह इस संबंध में पूछने के लिए रामस्वरूप अग्रवाल के दरवाजे पर गया. तब उन लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी. उसका सिर फट गया. इसके बाद एकजुट हो सभी उसके घर पर चढ़कर मारपीट करने लगे. ऐसे में अपनी सुरक्षा के लिए उसके पति बबलू गुप्ता ने घर से राइफल निकाली. तभी उसके घर में मौजूद विपुल राय ने हाथ से राइफल छीनकर डराने के लिए फायरिंग की. ज्योति ने बबलू अग्रवाल और उसके बेटे के साथ ही पड़ोसी दीपक कुमार, उसके भाई बिट्टू, नागेंद्र शर्मा व उनके दो लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने इस मामले में एक पक्ष के बिट्टू व दीपक और दूसरे पक्ष के बबलू गुप्ता और अमन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. वह राइफल भी जब्त कर ली गई है, जिससे गोली चलाए जाने की बात कही जा रही है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
बक्सर न्यूज़ डेस्क