Samachar Nama
×

Buxar एनएच पर वसूला गया 7.38 लाख का जुर्माना

Durg '1250 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से वसूला जाएगा जुर्माना: सीएमएचओ के बेटे की कीर्ति लैब पर 1.36 लाख रुपए का जुर्माना

बिहार न्यूज़ डेस्क आरा-बक्सर फोरलेन के साथ डुमरांव के हाईवे 120 पर  की रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक अफरातफरी मची रही. डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

डुमरांव, नावानगर, गोलंबर, जासो-नदाव पथ, टोल प्लाजा, वीर कुंवर सिंह पुल चेकपोस्ट व अन्य स्थानों पर छापेमारी की गई. छापेमारी अभियान से ट्रक चालकों में अफरातफरी मची रही. परिवहन विभाग की ओर से 150 वाहनों से कुल 7,38,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया. साथ ही 01 वाहन को जब्त किया गया. यातायात थाना बक्सर ने लगभग 85,000 रुपये का जुर्माना वसूल किया है. चेकिंग के दौरान खनन विभाग ने 02 गीले बालू लदे ट्रक, 06 बिना ढके लघु खनिज का ट्रक व 01 बिना लाल पट्टी के वाहन परिवहन करते हुए पाया गया. अवैध खनन परिचालन में संलिप्त वाहन मालिकों पर खनन विभाग ने कुल 03 लाख रुपये का आर्थिक दंड लगाया. एसडीओ राकेश कुमार और एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. सात ट्रकों को जब्त किया. इधर डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू भगत के नेतृत्व में नो इंट्री में वाहनों से 60 हजार जुर्माना वसूला गया. संयुक्त छापेमारी के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार, जिला खनन पदाधिकारी कृष्णा कुमार आदि थे.

नगर डीएसपी धीरज कुमार के साथ ट्रैफिक डीएसपी रजिया सुल्तान सहित सभी संबंधित थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

 

पिता ने ससुराल वालों पर किया मुकदमा

एक पिता ने शादीशुदा बेटी की मौत के मामले में उसकी ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

भभुआ जिले के रामगढ़ थाना के ठकुरा गांव निवासी सजिमुल्ला अंसारी के मुताबिक उन्होंने अपनी बेटी की शादी औद्योगिक थाना के भटवलिया निवासी अब्दुल्ला अंसारी के पुत्र अकबर अंसारी के साथ दो साल पहले की थी. बीते  को उनके समधी अब्दुल्ला अंसारी ने फोन कर बताया कि आपकी बेटी के पेट में दर्द हुआ और वह नहीं रही.

खबर मिलते ही वे भटवलिया पहुंचे तो देखा कि बेटी पलंग पर मृत पड़ी है. उसके गले पर रगड़ का निशान है. सजिमुल्ला के मुताबिक उनकी बेटी के साथ ससुराल में मारपीट की जाती थी.

उन्होंने पुलिस को बताया कि सबों ने मिलकर फांसी लगा उसे मौत के घाट उतार दिया. इस संबंध में उन्होंने औद्योगिक थाना में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

बक्सर न्यूज़ डेस्क 

Share this story