Samachar Nama
×

Buxar करंट की चपेट में आने से मौत

Jamshedpur रिटायर रेलकर्मी को लगा करंट, झुलसा

बिहार न्यूज़ डेस्क  थाना क्षेत्र के इंदौर पंचायत के पुरूषोत्तमपुर गांव में पावरग्रिड के समीप  करंट प्रवाहित 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से गांव की 55 वर्षीय अंजू देवी की घटनास्थल पर मौत हो गई.

उक्त महिला बधार से पशुचारा लेकर वापस घर की ओर जा रही थी. तभी, रास्ते में काफी नीचे लटक रही 11 हजार वोल्ट में हरे घास का बोझा सट जाने से तार की चपेट में आ गई. जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई. घटना के बाद मृतका के पति सोनालाल कुशवाहा व ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी. बता दें कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पिछले कई दिनों से बिजली कंपनी को आवेदन देकर ग्यारह हजार वोल्ट के लटके तार की शिकायत की जा रही थी.

बावजूद बिजली कंपनी अंजान बनी रही. ग्रामीणों ने बिजली कंपनी द्वारा हाई वोल्टेज करंट व्राहित तार को जमीन से काफी कम उंचाई पर रखने एवं रख रखाव में लापररवाही बरतने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद पूरा गांव शोकाकुल हैं. वहीं इस घटना की चर्चा हर जगह की जा रही है.

राष्ट्र सेविका समिति ने जागरूक किया

भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाया जाता है. आज ही का दिन सृष्टि के रचना का आरंभ दिवस है. उक्त बातें सेविकाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्र सेविका समिति की भोजपुर विभाग कार्यवाहिका ओमज्योति भगत ने कही.

इस मौके पर उपस्थित महिलाओं ने तेजस्वी राष्ट्र पुनर्निर्माण करने की शपथ ली.बता दें कि, तेजस्वी राष्ट्र पुनर्निर्माण को लेकर राष्ट्रीय सेवा समिति से जुड़ी महिलाओं ने नगर के हरिजी हाता से समिति का झंडा लेकर नगर भ्रमण किया.

 

 

बक्सर न्यूज़ डेस्क 

Share this story