Samachar Nama
×

Buxar घर से लाखों के जेवरात समेत सामान की चोरी
 

Nainital जज फार्म में सेवानिवृत्त एसडीएम के घर से लाखों के जेवरात चोरी, शटर का ताला तोड़कर घर में घुसे चोर, नगदी और जेवर का बक्सा ले उड़े


बिहार न्यूज़ डेस्क भगवानपुर थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर रसलपुर पंचायत के दहिया गांव के वार्ड संख्या सात में  की रात चोरों ने तांडव मचाया. चोरों ने संजय राय उर्फ मुन्ना राय के घर में रखे बक्से का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात सहित कीमती कपड़ा चुरा लिया. इस घटना डेढ़ माह पूर्व भी रसलपुर पंचायत के दहिया, रसलपुर और औगान गांव में कई घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर नगदी समेत लाखों रुपए के जेवरात की चोरी कर ली थीं.


पीड़ित संजय राय ने बताया कि  की देर रात चोर घर के पिछवाड़े से आंगन में प्रवेश किया. घर में घुस कर घर में रखा बक्सा को उठा कर घर के पीछे गाछी ले गया. गाछी में बक्सा में लगा ताला को तोड़कर बक्सा में रखे सोने की चेन, बाली समेत जेवरात और कीमती कपड़ा निकाल लेकर भाग गया. खाली बक्सा और जेवरात के डब्बे को गाछी में फेंक दिया. सुबह में जागने पर चोरी की घटना का पता चला. चोरों ने लगभग 4 लाख रुपए से अधिक मूल्य के समान की चोरी कर ली. लगातार रसलपुर पंचायत के विभिन्न वार्डो हो रही चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत है.  थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर चोरी की घटना का जायजा लिया. विदित हो कि जून माह में भी संजात गांव में तीन दिन लगातार हुई चोरी की घटना हुई थी.


बक्सर न्यूज़ डेस्क 
 

Share this story