
बिहार न्यूज़ डेस्क आधार से अकाउंट को लिंक नहीं कराने वाले किसान प्रधानमंत्री सम्मान योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे योजना का अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिलाने के लिए कृषि विभाग ने पंचायतवार शिविर लगाने की तिथि घोषित की है
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री सम्मान योजना से प्रखंड के कुल 8 हजार किसानों को इसका लाभ मिल रहा है इसमें काफी किसानों ने अकाउंट को आधार से ल़किं नहीं कराया है कुछ किसानों ने ईकेसीवाई नहीं कराया है यानी ईकेसीवाई के तहत किसानों को जीवित होने का प्रमाणपत्र भी देना होगा प्रखंड कृषि पदाधिकारी गोपालजी प्रसाद ने बताया कि ईकेसीवाई नहीं कराने वाले किसान सहज वसुधा केंद्र पर करा सकते हैं सम्मान योजना मद की 14 वीं किश्त की राशि जल्द ही मिलने वाली है कृषि पदाधिकारी ने बताया कि डुमरांव ई किसान भवन के सभागार में पंचायतवार शिविर का आयोजन होगा इसके तहत कनझरुआ, भोजपुर कदीम, चिलहरी, लाखनडिहरा, नुआंव और मुगांव पंचायत के किसान शिविर में पहुंच कर लाभ ले सकते है नंदन, कुशलपुर, मठिला, अटांव, छतनवार, अरियांव और कसियां, नगर,भोजपुर जदीद व सोवां के किसानों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा
नावानगर कांड का अरोपित गिरफ्तार
सिकरौल पुलिस ने सतुहाड़ी गांव में छापेमारी कर मारपीट कांड के नामजद अभियुक्त दीपक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है सहायक थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी तभी से वह फरार चल रहा था
बक्सर न्यूज़ डेस्क