Samachar Nama
×

Buxar ट्रकों के जाम ने रोकी रफ्तार यूपी जा रहे लोग परेशान

परेशान

बिहार न्यूज़ डेस्क  देर रात में जहां जिला प्रशासन ने चेकिंग अभियान चलाया. वहीं सुबह होते होते ट्रकों की लंबी कतार दलसागर से लेकर गोलंबर तक लगा गया. जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई. पूरे दिन वाहनों की रफ्तार पूरी तरह से थम गई.

जिला मुख्यालय सहित यूपी जाने वाले वाहन एनएच-84 पर रांग राइड से चले. ताकि अपनी मंजिल पर जल्द से जल्द पहुंच सके. हालांकि वाहन चालकों को दुर्घटना का हमेशा खतरा बना रह रहा था. इन ट्रकों के बीच में जो भी छोटे वाहन फंस गए थे. वह घंटों जाम में फंसे रह गए. मिली जानकारी के अनुसार एनएच-84 के मार्ग से जो भी वाहन गोलंबर होते हुए यूपी जा रहे थे. वह भयंकर जाम में फंस गए थे. दलसागर से लेकर गोलंबर होते हुए वीर कुंवर सिंह पुल तक भयंकर जाम था. स्थानीय लोगों का कहना था कि यूपी के भरौली से ही जाम प्रारंभ है. इस कारण वाहन नहीं निकल पा रहे है. वहीं एनएच-84 के दूसरे पथ पर जाम नहीं था. इस कारण छोटे वाहनों को राहत मिल रही थी. बच्चों को स्कूल आने व छुट्टी के बाद घर जाने में परेशानी हुई. कई स्कूल वाहन जाम में फंसे रहे.  से पंचकोसी मेला शुरू हो गया है. यह मेला अहिरौली से शुरू होता है. इसके पहले दिन भाग लेने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु रहते है. इसमें विशेषकर महिलाएं होती है. डुमरांव, चौगाईं, नावानगर, ब्रह्मपुर से आने वाले श्रद्धालु भी इस जाम में फंसे रहे. मजबूर होकर उन्हें पैदल ही अहिरौली आना पड़ा.

जिस कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हुई. इस जाम को हटाने में पुलिस कर्मियों को दिन भर पसीने छूटे. उन्हें इस बात का हमेशा डर बना हुआ था कि कहीं कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हो जाए.

यूपी के भरौली की तरफ सड़क का निर्माण हो रहा है जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हुई है. सड़क निर्माण की वजह से लोगों को जाम से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रुप से चले, इसके लिए प्रयासरत है.

एसपी शुभम आर्या, एसपी

 

 

बक्सर न्यूज़ डेस्क 

Share this story