Samachar Nama
×

Buxar ट्रकों की टक्कर में  की मौत,  लोग जख्मी

Shriganganagar बुलेट बाइक की टक्कर में महिला की मौत दूसरे हादसे में ऊंटगाड़ी से मोटरसाइकिल टकराई

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के रोहतास-बक्सर बॉर्डर पर पचदरवा पुल के समीप एनएच 120 पर  ट्रकों के आमने-सामने टक्कर में  चालक और  सहचालक की मौत हो गई. जबकि दुसरे ट्रक के चालक सहचालक जख्मी हैं. जिनका प्राथमिक उप स्थानीय सीएचसी में कराते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा गया है. वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है. नों मृतक संभवत: यूपी के बताए जा रहे हैं.

थानाध्यक्ष कृपालजी ने बताया कि  की अहले सुबह करीब  बजे पचदरवा पुल के समीप एनएच-120 पर नासरीगंज की ओर से बालू लेकर जा रहे यूपी-53 जीटी 1511  हाइवा व बक्सर की तरफ से आ रही यूपी-54 टी 8243  ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. नों ट्रकों टक्कर में नों ट्रक में आग लग गई. जिसमें हाइवा ट्रक के चालक बजरंगी सिंह व सहचालक सुजीत कुमार ट्रक के केबिन में दबे होने के कारण जलकर मौत हो गई. घटनास्थल बक्सर जिला व रोहतास जिला का बॉर्डर होने के कारण चुनाव में सुरक्षा को लेकर तैनात पुलिसकर्मियों ने थाना को सूचना दी.

जबतक थाना से अग्निशमन वाहन पहुंचती तब तक आग विकराल रूप धारण कर लिया था. कुछ देर के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं दूसरे ट्रक में घायल चालक प्रदीप कुमार व सहचालक रामजन्म यादव नों लिराली गांव भरौली जिला यूपी को स्थानीय सीएचसी में इलाज हेतु लाया गया. जहां प्राथमिक उप के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है. जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया गया है. नों ट्रक मालिक को बुलाया गया है.

 

क्रिकेट: रोहतास ने भोजपुर को हराया

प्रखंड क्षेत्र की लोहरा गांव में नेशनल क्रिकेट क्लब के बैनर तले आयोजित जिलास्तरीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में रोहतास ने भोजपुर को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया.

इसके पहले मैच का उद्घाटन गुनसेज मुखिया मुरलीधर दूबे ने किया. रोहतास की टीम ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का निर्णय लिया. वहीं भोजपुर के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 112 रन बनाये.

वहीं रोहतास टीम ने आठ ओवर में  विकेट गंवाकर 112 रन लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच रोहतास टीम के सुधीर यादव को मिला.

उन्हें इनाम में पंखा दिया गया. मैन ऑफ द सिरीज रोहतास टीम के आकाश कुमार को मिला, उन्हें एलसीडी टीवी दिया गया.

विजेता टीम के कप्तान बजरंगी पटेल को 11 हजार रुपए को नगद पुरस्कार दिया गया. वहीं उप विजेता टीम के कप्तान गोलू कुमार को 5100 रुपए का पुरस्कार दिया गया. विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अरविंद कुमार उर्फ डब्लू ,संतोष कुमार सिंह उर्फ झुन्ना, सचिव जयराम सिंह, संरक्षक अरुण कुमार सिंह टप्पू जी, अम्पायर पवन कुमार शर्मा, विनोद सिंह, स्कोरर शुभम, अजीत, आयुष, कमेंटेटर संतोष कुमार सिंह मुन्ना, उपेन्द्र कुमार चौधरी तथा सदस्य विकास कुमार, आलोक, खुशी कुमार, चुमन गुप्ता थे.

 

बक्सर न्यूज़ डेस्क 

Share this story