बिहार न्यूज़ डेस्क सबकुछ ठीकठाक रहा तो अगले साल फरवरी माह तक जिले की सभी 217 पंचायतों में बच्चों व युवाओं को खेलकूद के लिए अदद प्लेग्राउंड की सुविधा मिल जाएगी. इसके लिए मनरेगा के अधिकारियों व खेल विभाग की ओर से संयुक्त पहल की जा रही है. खेल विभाग को जगह चिह्नित करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं मनरेगा के तहत प्लेग्राउंड के विकास पर राशि खर्च की जाएगी. विभागीय अधिकारियों के तहत इसके निर्माण पर बीस लाख रुपए खर्च होंगे.
बताया गया है कि खेल विभाग की ओर से अबतक 217 पंचायतों में से प्लेग्राउंड के विकास के लिए 159 स्थलों की सूची मनरेगा विभाग को सौंपी जा चुकी है. मनरेगा विभाग के अधिकारियों की ओर से इनका निरीक्षण कर 70 स्थलों को अंतिम रूप से चयन भी कर लिया गया है. 10 अक्टूबर से पहले सभी पंचायतों में स्थल का चयन कर लेना है. इसके बाद 10 अक्टूबर को सामूहिक रूप से प्लेग्राउंड की विकास योजना का शिलान्यास किया जाएगा.
पंचायतों में स्थल चयन का कार्य पूरा वीरपुर प्रखंड की जगहदर, पर्रा, गेन्हरपुर, वीरपुर पूर्वी व नौला डंडारी प्रखंड की महिपाटोल, कटरमाला, तेतरी, डंडारी, राजोपुर, बलिया प्रखंड की राहतपुर, भगतपुर, ताजपुर व पहाड़पुर, गढ़पुरा प्रखंड की मालीपुर, कोरेय, दुनही, कुम्हारसो, गढ़पुरा, रजौड़, सोनमा व कोरियामा, चेरियाबरियारपुर प्रखंड में मंझोल दो व चेरियाबरियारपुर, बछवाड़ा प्रखंड में अरवा, बछवाड़ा, भीखमचक, चिरंजीवीपुर, चमथा पंचायत एक, दो व तीन, दादुपुर, फतेहा, गोधना, रानी एक, दो व तीन, नावकोठी प्रखंड की नावकोठी, महेशवाड़ा, पहसारा पश्चिम, डफरपुर व समसा शामिल है.
इसी तरह छौड़ाही प्रखंड की एकंबा, ऐजनी, मालपुर, अमारी, सावंत, शाहपुर, सिहमा व सहुरी, बख्रारी प्रखंड की बागवान, घाघड़ा, चकहमीद, परिहारा व सांख, बेगूसराय प्रखंड की शाहपुर, भैरवार, हैवतपुर, वनद्वार, रजौड़ा, जिनेदपुर, खम्हार, परना, अमरोर किरतपुर, नीमा, चांदपुरा, कैथ, कुसमहौत, मोहनपुर, लाखो, सूजा, चिलमिल, अझौर, विनोदपुर, पचंबा व बहदरपुर, साहेबपुरकमाल प्रखंड की फुलमलिक, सनहा उत्तर व पश्चिम, पंचवीर, विष्णपुर आहोक, रघुनाथपुर बरारी, रहुआ, चौकी, साहेबपुरकमाल पश्चिम व पूर्वी तथा समस्तीपुर शामिल है. खोदावंदपुर प्रखंड की दौलतपुर, सागी, बाड़ा, बरियारपुर पूर्वी व पश्चिमी, फफोत, खोदावंदपुर, मेघौल वअमरपुर, बरौनी प्रखंड की मल्हीपुर दक्षिण, नूरपुर, पपरौर, मोसादपुर, सिमरिया एक व दो, बथौली, केशावे, सहुरी, बभनगामा शामिल है. वहीं मंसूरचक प्रखंड की समसा दो, गणपतौल, समसा एक, बहरामपुर, गोविंदपुर दो, मंसूरचक, साठा व गोविंदपुर एक, भगवानपरु प्रखंड की महेशपुर, लखनपुर, तकिया, वनवारीपुर, सजात, भीठसारी, नरहरिपुर, किरतपुर, मोख्तियारपुर, मेहदौली, चंदौर, रसलपुर, दामोदरपुर व जोकिया, तेघड्ऱा खंड की बरौनी एक व तीन, चिल्हाय, पिपरा दोदराज, पकठौल, निपनिया मघुरापुर, पिढ़ौली, रातगांव, गौड़ा एक, आधारपुर, बरौनी दो, धनकौल, गौड़ा दो, शाम्हो प्रखंड की सलहा सैदपुर बरारी एक व दो, मटिहानी प्रखंड की बलहपुर एक व दो, मटिहानी एक, दरियारपुर, मनिअप्पा, रामदीरी एक व चार, खोरमपुर, सफापुर, सोनापुर, रामदीरी दो व तीन, मटिहानी दो, सैदपुर एमा व गोरगामा शामिल है.
बक्सर न्यूज़ डेस्क