Samachar Nama
×

Buxar छापेमारी सिर्फ खानापूर्ति के लिए
 

Rishikesh  चारधाम यात्रियों से ठगी, तीस अवैध ट्रेवल एजेंसियों को नोटिस सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद एआरटीओ ने की छापेमारी


बिहार न्यूज़ डेस्क शहर के अंदर चल रहे निबंधित व गैर-निबंधित अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर  स्वास्थ्य टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. शहर के अधिकांश अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर ताले जड़े हुए मिले.

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य टीम के आंकड़ों से कहीं अधिक अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हो रहे है. जो अवैध रूप से स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से चलाये जा रहे है. स्वास्थ्य टीम इसे छिपाना चाहती है. आए दिन जानबूझ कर अल्ट्रासाउंड में मरीजों का शोषण किया जाता है. अधिकांश अल्ट्रासाउंड सेंटर मानक के पैमाने पर खड़ा नहीं उतरते है. जो स्वास्थ्य टीम की छापेमारी अभियान पर सवालिया निशान लगाते है? अल्ट्रासाउंड के नाम पर इन सेंटरों द्वारा भारी राशि का भुगतान कराने का दबाव मरीजों पर डाला जाता है. लोगों ने कहा कि इस जांच अभियान का कोई असर इन केन्द्रों पर नहीं पड़ने वाला है. स्वास्थ्य टीम के द्वारा आगे चलकर सब लीपापोती कर दी जायेगी. बता दें कि राज्य सरकार के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने सभी सीएस को अल्ट्रासाउंड केन्द्रों की जांच करने का आदेश दिया था. इसी के तहत शहर में चल रहे अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान कई सेंटर बगैर निबंधन के संचालित होते पाए गए. जबकि, कई बिना मानक के अनुरूप संचालित हो रहे थे. सिविल सर्जन डॉ. सुरेश चंद्र सिन्हा के अनुसार  जिले में कुल 24 अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच की गई. जिसमें 20 निबंधित और 04 गैर निबंधित थे. जांच के उपरांत जिले के कुल 09 अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किया गया. सील हुए अल्ट्रासाउंड सेंटर में 05 गलत तरीके से निबंधित थे. बताया कि आज भी जांच अभियान चलाया जायेगा.


बक्सर न्यूज़ डेस्क 
 

Share this story