Samachar Nama
×

Buxar मंडप परिक्रमा से मिलता है चारों धाम का फल

Nagaur डीह में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, संतों ने किया स्वागत

बिहार न्यूज़ डेस्क अनुमंडल क्षेत्र के मठिला में श्रीमद्भागवत सप्ताह सह ज्ञान कथा महायज्ञ में श्रद्धालुओं के उमड़ने से इलाका का वातावरण भक्तिमय हो गया है. यज्ञ मंडप में 33 कोटि देवी देवता का निवास होता है. मंडप की परिक्रमा से चारों धाम का फल मिल जाता है.

उक्त बातें महान संत श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने महायज्ञ के दौरान अपने प्रवचन में कही. कहा कि महायज्ञ से वातावरण शुद्ध होता हैं. प्राचीन काल से ही हमारे ऋषि महर्षि यज्ञ से वातावरण को शुद्ध करते थे. इसके पूर्व महायज्ञ में पूरे विधान के साथ पंचाग पूजन व अरणि मंथन कर यज्ञ मंडप में अग्नि प्रज्जवलित की गयी. जिसमें यज्ञाचार्य और वैदिक विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आहुतियां प्रदान की गई. इसके बाद यज्ञ मंडप की परिक्रमा शुरू हुई. सबसे पहले महान संत जीयर स्वामी जी महाराज के नेतृत्व में साधु संतों ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की. इसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा किया. इस दौरान लोगों में मंडप परिक्रमा की होड़ सी मची रही. जिसमें महिला श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी थी. यज्ञमंडप की परिक्रमा के दौरान महिलाओं द्वारा गाए जा रहे मांगलिक गीत आकर्षण का केन्द्र बना रहा.

फरार आरोपित छह माह बाद गिरफ्तार

दो पक्षों के विवाद में एक व्यक्ति को धारदार हथियार से घायल कर फरार हुए आरोपित को पुलिस ने धर दबोचा. आरोपित दरिगांव निवासी डोमा राम के पुत्र विजय राम बताया जाता है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. बताया जाता है कि मामले की प्राथमिकी दरिगांव निवासी सुदामा राम ने गत 12 दिसंबर को दर्ज करायी थी.

विजय राम समेत 10 को नामजद किया गया था. ओपी प्रभारी चंद्रमौली वर्मा ने बताया कि आरोपित विजय राम छह माह से फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

 

 

बक्सर न्यूज़ डेस्क 

Share this story