बिहार न्यूज़ डेस्क टेलीग्राम ग्रुप का लिंक भेजकर अधिक रुपये कमाने का प्रलोभन देकर साइबर ठगों ने कुंदन कुमार से दो लाख पांच हजार रुपये की ठगी कर ली. मुफस्सिल थाना के शाहपुर गांव निवासी कुंदन कुमार ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
24 सितंबर को दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि 13 जून को मेरे मोबाइल नंबर पर 573127799356 से मेसेज आया था पार्ट टाइम जॉब के लिए. उसके बाद उसके मोबाइल पर चार लिंक भेजे गये जिसे मेरे द्वारा ओपेन किया गया. उसके बाद वह मुझे गूगल पर ले गया. वहां रेटिंग फाइव स्टार देना था. ये शर्त पूरी करने के बाद मेरे द्वारा इसका फोटो भेजा गया. उधर से मुझे एक टेलीग्राम ग्रुप का लिंक भेजा गया व उसमें मैं जुड़ गया. उसके बाद मुझसे खाता संख्या मांगा गया. मैंने अपने ममेरे भाई का बैंक खाता भेज दिया. उस बैंक खाता पर 150 रुपये भेजा गया. उसके बाद 200 रुपये भेजा. उसके बाद उधर से तीन हजार रुपये लगाने के लिए बोला. तीन हजार के बदले उसके खाता में 5200 रुपये भेजा गया.
उसके बाद अगला टास्कश् 5000 करने का था. इतनी राशि देने के बाद 50 हजार रुपये लगाने के लिए बोला. यह राशि देने के बाद 130 के हजार लगाने को कहा. तब सारा रुपये आपका निकल जाएगा. इस तरह से कुल दो लाख पांच हजार रुपये लगा दिया तब जाकर बोला गया कि तीन लाख रुपये और लगाना पड़ेगा. उसके बाद वह रुपये भेजने से इंकार कर दिया. उसके बाद 1930 पर कॉल किया.
गंगा नदी में मिली महिला की लाश
थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव के समीप गंगा नदी में एक महिला की तैरती लाश मिली. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी. मामल को लेकर थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करी तो लोगों से जानकारी तीन-चार दिन पूर्व खानाबदोश कबीले (गुलगुलवा) के लोग एक महिला के अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे थे. लेकिन दाह संस्कार के बजाय महिला के शव को गंगा नदी में डूबो दिया. बताया कि लोगों के अनुमान के अनुसार लाश उक्त महिला की है.
बक्सर न्यूज़ डेस्क