Samachar Nama
×

Buxar आग ने बरपाया कहर,  मवेशी जले

Bharatpur परिवार के लोगों को पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग : घरेलू विवाद में मां और भाई को पेट्रोल छिड़कर लगाई आग, दोनों झुलसे

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के सरौरा डेरा गांव में  की पहर आगजनी की हुई भीषण घटना में 04 झोपड़ीनुमा घर जलने के साथ उसमें बंधी 02 मवेशियां जिंदा जलकर मर गई. जबकि, आग की लपटों में झूलसी 02 मवेशियों का इलाज चल रहा है.

अग्नि की इस ज्वाला में लाखों रुपये के सामान जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. वो तो गनीमत अच्छी थी कि ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया, अन्यथा आस-पास के अन्य रिहायशी मकान भी श्मशान का रूप अख्तियार कर सकते थे. आग कैसे लगी उसके कारणों के बारे में पता नहीं चल सका. जानकारी के अनुसार सरौरा डेरा गांव में पहर सभी लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए थे. इसी बीच किसी ने आग लगने की शोर मचायी. इसके बाद ग्रामीण आग की उफनती लपटों की तरफ भागने लगे.

वहां पहुंचे तो देखा कि तारकेश्वर यादव के झोपड़ीनुमा आशियाने में आग धधक रही है. ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग ने वीभत्स रूप धारण कर पड़ोसी इंदु देवी, उमेश यादव व सोनापति देवी के झोपड़ी को भी अपने आगोश में ले लिया. बाद में वहां पहुंची अग्निशामक टीम ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू तो पा लिया, मगर झोपड़ी के अंदर रखे सामान को जलने से नहीं बचा सके. आगजनी की इस घटना में 02 मवेशियां जिंदा जलकर मर गई. जबकि, 02 बुरी तरह झुलस गई. परिजनों ने बताया कि घटना में अनाज, वस्त्रत्त्, फर्नीचर व बर्तन के साथ नगदी रूपये भी जलकर राख हो गए हैं.

शॉट सर्किट से लगी आग, हजारों की संपत्ति राख डुमरांव. थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव में गुरूवार की पहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. पलभर में आग पूरे घर में फैल गई थी. पड़ोसियों ने ट्यूबवेल के सहारे आग पर काबू पाया. अगलगी में कुछ नगदी, बकरी, कपड़ा, अनाज समेत हजारों की संपति जल गई है. पीड़ित मंटू राम ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह घटना हुई है.

 

 

बक्सर न्यूज़ डेस्क 

Share this story