Samachar Nama
×

Buxar आग से सुरक्षा को किया मॉकड्रिल

Bharatpur परिवार के लोगों को पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग : घरेलू विवाद में मां और भाई को पेट्रोल छिड़कर लगाई आग, दोनों झुलसे

बिहार न्यूज़ डेस्क पटना मुख्यालय व सदर अनुमंडल अग्निशमन अधिकारी के आदेशानुसार अलग-अलग कुल सात स्थानों पर अगलगी से बचाव के लिये विशेष अभियान के तहत मॉकड्रिल का आयोजन करते हुए जनजागरूकता फैलाई गई.

इस दौरान फायर एस्ट्रोग्रेसर व गैस सिलेंडर में आग जला इटाढ़ी, हरपुर-जयपुर, मराही, शिव मंदिर महिला, मुकुंदपुर, बसांव, सिमरी में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इसके अलावा एक पेट्रोल पंप पर मॉकड्रिल के माध्यम से आग से सुरक्षा व बचाव की जानकारी दी गई. मौके पर अग्निक सतीश कुमार, अग्निक अजय कुमार, अग्निक सुजीत कुमार, अग्निक आशा कुमारी, गृहरक्षक अनंत पाठक, गृहरक्षक चालक राजकुमार उपस्थित थे.

शॉट सर्किट से बाइक दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान : डुमरांव/नावानगर. सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के अमरपुरी स्थित एक बाइक दुकान में  की सुबह अचानक आग लग गयी. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. अगलगी की इस घटना में दुकान में रखे गये लाखों रुपये की बाइक का सामान राख हो गया. सूचना मिलने पर सोनवर्षा ओपी में तैनात फायर ब्रिगेड वाहन वहां पहुंचा और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना को लेकर बताया जाता है कि रौशन होंडा नामक दुकान में  की सुबह अचानक बंद दुकान के अंदर से धुआं निकलने लगा. लोगों ने इसकी तत्काल सूचना फायर ब्रिगेड को दी. दुकान से धुआं व आग की लपटें निकलते देख दुकानदार ने शार्ट सर्किट से आग लगने की आंशका जताई है. इस संबंध में सोनवर्षा ओपीध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित द्वारा अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं दी गयी हैं.

 

 

बक्सर न्यूज़ डेस्क 

Share this story