Samachar Nama
×

Buxar फाइनेंस कर्मी ने की खुदकुशी, दबाव बनाने का आरोप
 

Mandi सुंदरनगर में युवती ने की खुदकुशी: घर में फंदे से लटकी मिली; परिजन मौजूद नहीं थे


बिहार न्यूज़ डेस्क फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट का काम करने वाले युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. विष्णुपद थाना क्षेत्र के घुघड़ीटांड़ स्थित किराए के मकान में औरंगाबाद के रजनीश कुमार (22) ने  शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.  शव के साथ परिजनों ने राय काशीनाथ मोड़ के पास डाकबंगला रोड को जाम कर दिया. परिजनों का आरोप है कि कंपनी के काम के दबाव में रजनीश ने खुदकुशी की है. युवक औरंगबाद जिले के रिसीअव थाना क्षेत्र के भटौंधा गांव का रहने वाला था.

परिजनों का आरोप, काम के दबाव में रजनीश ने की आत्महत्या बताया गया कि रजनीश कुमार ने काम के दबाव में  की शाम फांसी लगाकर जान दी.  की दोपहर बाद परिजन शव लेकर डाकबंगला रोड स्थित फाइनेंस कंपनी के पास रोड को जाम कर दिया. वहीं पर स्थित फाइनेंस कंपनी पर कार्रवाई करने को लेकर नारेबाजी कर रहे थे. करीब आधे घंटे तक डाकबंगला-कचहरी रोड जाम रहा. पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया. मृतक के चाचा हरेंद्र कुमार ने बताया कि रजनीश डाक बंगला रोड स्थित एलएंडटी फाइनेंस कंपनी में रिकवरी (सेल्स मैन) का काम करता था. आरोप लगाया कि रिकवरी को लेकर कंपनी का बहुत दबाव था. इसी के कारण डिप्रेशन में आकर उसके भतीजे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने मांग की कि कंपनी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इधर, हंगामा को देखते हुए फाइसेंस कंपनी वाले ताला लगाकर फरार हो गए. घटना पर पहुंची सिविल लाइंस थाने पुलिस ने बताया कि कंपनी पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम हटवाया गया. फाइनेंस कंपनी बंद है. खुली रहती तो जांच-पड़ताल की जाती है. बताया कि मामला विष्णुपद थाना क्षेत्र का है.


बक्सर न्यूज़ डेस्क 
 

Share this story