Samachar Nama
×

Buxar मवेशी चराने गए किसान की बहियार में हुई मौत

Ranchi बोकारो के समीर कुमार की कोयंबटूर में मौत: शव लेकर राजभवन पहुंचे परिजन

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के ताजपुर पंचायत अंतर्गत गोखले नगर विष्णुपुर के एक पशुपालक किसान की मौत  की दोपहर गंगा किनारे बहियार में हो गयी.

लोगों का कहना है कि मृतक किसान हीट स्ट्रोक का शिकार हुये हैं. मृतक की पहचान गोखले नगर विष्णुपुर निवासी जयप्रकाश कुंवर के 53 वर्षीय पुत्र राजीव कुंवर के रूप में हुई है. घटना के संबंध में पंचायत के मुखिया शिवनंदन कुमार उर्फ शिवदानी कुंवर ने बताया कि मृतक दोपहर में अपने मवेशी को लेकर गंगा किनारे गया था. इस बीच गंगा किनारे ही बेहोश होकर गिर पड़ा. अन्य पशुपालक किसानों के द्वारा उसे होश में लाने का भरपूर प्रयास किया गया. परिजन आनन-फानन में गंगा किनारे पहुंचे जहां उनकी मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना पंचायत के मुखिया शिवनंदन कुमार को दी. शिवनंदन कुमार के द्वारा घटना की सूचना स्थानीय सीओ एवं थाना को दिया गया. सूचना पाकर बलिया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. मुखिया शिवनंदन कुमार ने बताया कि पशुपालक किसान राजीव कुंवर प्रत्येक दिन की तरह  भी अपने पशुओं को लेकर गंगा किनारे चराने के लिये गये थे. भीषण गर्मी एवं धूप की वजह से लू लगने की आशंका है.

उन्होंने बताया कि मृतक खेती एवं पशुपालन कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. मृतक को दो पुत्र हैं जिसमें 17 वर्षीय पूरण कुमार एवं 15 वर्षीय प्रियांशु कुमार के नाम शामिल हैं. शव के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी मोनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था.

गौड़ीडीह में दो पक्षों के बीच मारपीट, तनाव का माहौल

 

थाना क्षेत्र के सहुरी पंचायत अंतर्गत गौड़ीडीह ग्राम में मुकदमा दर्ज करने के खफा दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना  की शाम साढ़े 5 के आसपास की बताई जा रही है.

सीएचसी में इलाज कराने के बाद पुलिस को दिए आवेदन में गौड़ीडीह निवासी स्व.रामानंद चौधरी के पुत्र नवीन कुमार ने अपने गोतिया गणेश चौधरी, उमेश चौधरी, प्रवीण चौधरी, मुरारी कुमार, रूपेश चौधरी समेत आधे दर्जन लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ उक्त मामले में द्वितीय पक्ष रूपेश कुमार ने भी प्रथम पक्ष के नवीन कुमार व उसके भाई धीरज कुमार उर्फ खेलाड़ी समेत दो अज्ञात लोगों पर मारपीट कर हथियार के बल पर 11 हजार रूपए छीनने व एक लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि देर शाम पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया था, लेकिन पूछताछ के बाद उसे मुक्त कर दिया. जिससे गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. बहरहाल दोनों पक्षों से मिले आवेदन के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की बात कही है. 

 

बक्सर न्यूज़ डेस्क 

Share this story