Samachar Nama
×

Buxar परीक्षा फॉर्म भरने का पोर्टल नहीं खुला, बिहिया से शैक्षिक परिभ्रमण दल गया वाराणसी

Kochi सिविल सेवा परीक्षा में केरलवासियों ने शानदार प्रदर्शन किया

बिहार न्यूज़ डेस्क  वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट टू सत्र 22-25 का परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर  पोर्टल नहीं खुल सका. पोर्टल नहीं खुलने से विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके. मालूम हो कि पार्ट टू का परीक्षा फॉर्म भराया जाना था. ऑनलाइन ही परीक्षा फॉर्म भराया जाना है. विद्यार्थी पोर्टल खुलने का इंतजार करते रहे, लेकिन पोर्टल नहीं खुला. अब  या  को पोर्टल खुलने के आसार हैं. बताया जाता है कि परीक्षा विभाग ने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने को ले बीते दिन ही आदेश जारी किया था. हालांकि एजेंसी को कागजात नहीं भेजे जाने के कारण पोर्टल नहीं खुल पाया. इधर, दो दिन विवि में भी अवकाश रहा. इस कारण पोर्टल नहीं खोला जा सका है. मालूम हो कि पार्ट टू की परीक्षा मई माह में प्रस्तावित है. विवि का प्रयास है कि पार्ट टू की परीक्षा भी समय पर आयोजित कर सत्र को नियमित किया जा सके, क्योंकि विवि में स्नातक का सत्र पूरी तरह पटरी पर आ चुका है. सिर्फ पीजी का सत्र ही पांच से छह माह पीछे चल रहा है. हालांकि खाता संचालन पर रोक लगने के कारण भी परीक्षा विभाग विभाग को कई तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है. रोक का असर परीक्षा संचालन पर भी पड़ रहा है.

बिहिया से शैक्षिक परिभ्रमण दल गया वाराणसी प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बिहिया से  डीएलएड सत्र 22-24 द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु छात्रों के शैक्षिक परिभ्रमण दल को वाराणसी के लिए रवाना किया गया. प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शैक्षिक परिभ्रमण में 50 छात्रों को वाराणसी के बीएचयू, काशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ मंदिर, लखनिया दरी जलप्रताप का परिभ्रमण कराया जायेगा.

इसके बाद 14  को टीम लौटेगी. इसमें प्राचार्य के अलावा व्याख्याता सोनी, अंजू कुमारी, धीरज कुमार व चंदन कुमार थे.

अगले सप्ताह जारी होगा पीजी का रिजल्ट

वीर कुंवर सिंह विवि का परीक्षा विभाग अब एक साथ पीजी सेमेस्टर वन और थर्ड की परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट जारी करने को ले परीक्षा विभाग तैयारियों में जुटा है. पीजी सेमेस्टर वन सत्र 22-24 और पीजी सेमेस्टर थर्ड सत्र 21-23 का रिजल्ट   को जारी होगा. मालूम हो कि पीजी सेमेस्टर वन और थर्ड की परीक्षा ़फरवरी अंतिम सप्ताह से लेकर मार्च दूसरे सप्ताह तक ली गयी थी. आंतरिक और प्रायोगिक परीक्षा का अंक भी कॉलेजों और पीजी विभाग ने ऑनलाइन जमा कर दिया है.

 

 

बक्सर न्यूज़ डेस्क 

Share this story