Samachar Nama
×

Buxar अतिक्रमण की चपेट में आया बरौनी बाजार का दीनदयाल रोड

Nainital लोनिवि की भूमि पर सबसे ज्यादा अतिक्रमण
 

बिहार न्यूज़ डेस्क  बरौनी नगर परिषद के दीनदयाल रोड की सड़क अतिक्रमण का अभिशाप साबित हो रहा है. क्षेत्र के बुजुर्ग बतातें है कि लगभग 25 से 30 वर्ष पूर्व इस सड़क से होकर एक साथ दो-दो ट्रक पास किया करता था. एक तरफ सीमेंट की गाड़ी तो दूसरी तरफ केरोसिन तेल टेंकर. लेकिन धीरे धीरे कुछ स्वार्थी लोगों ने बेखौफ होकर अपनी निजी स्वार्थ के लिए सड़क की जमीन को अतिक्रमण कर लिया है. नतीजतन अभी फिलवक्त मात्र एक ट्रक भी काफी मुश्किल से निकल पाता है. इधर वार्ड 10 व वार्ड 11 में जो भी गड्ढे है वह भी अतिक्रमित है. इस कारण जलजमाव की समस्या से भी लोग प्राय जूझते हुए रहते है. सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है. नगर परिषद के गठन के बाद उक्त सड़क के जीर्णोद्धार के लिए अविलंब सड़क व नाला निर्माण को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. मुख्य पार्षद संजीव कुमार ने बताया कि लगभग 47 लाख से सड़क व नाला निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. लेकिन निर्माण कार्य के शुरू होने से पहले अतिक्रमण के कारण

सिकुड़ी सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना निहायत जरूरी है. इसके बाद ही सड़क निर्माण कार्य सही मायने में सफल साबित होगा. ऐसा नहीं है कि इसकी खबर स्थानीय अधिकारियों को नहीं है. जानकारी के बावजूद वर्षो से कार्रवाई के अभाव में स्थिति जस की तस बनी है. जनप्रतिनिधियों द्वारा भी इस ओर कभी रुचि लेने की जहमत नहीं उठाई गई है. इसका खामियाजा राहगीरों को उठाना पड़ रहा है. इस संबंध में बरौनी नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि इस ओर जांच कर अविलंब कार्रवाई की जाएगी.दीनदयाल रोड में सभी तरह के जरूरी सामान की दुकानें हैं
दीनदयाल रोड में सभी तरह की आवश्यकता की दुकानें हैं. इसमें ज्यादातार सोना चांदी, कपड़े, बर्तन, गल्ला, मोमबत्ती फैक्ट्री सहित दर्जनों दुकानों स्थित हैं. बाजार में खरीदारी करने वाले खरीदारी में व्यस्त रहते हैं. उस दौरान वाहन को सिकुड़ी सड़क पर ही खड़े कर देते हैं. दुकानों के आगे दोनों साइड दुपहिया वाहनों की कतार लग जाती है. लोग घंटों तक खरीदारी में व्यस्त रहते हैं और वाहन बेतरतीब तरीके से सड़क पर खड़े रहते हैं. इस कारण जाम से भी लोग जूझते रहते हैं. इस सड़क में मंदिर, मस्जिद, अस्पताल व स्कूल भी है. इस कारण 24 घंटे लोगों का इस सड़क से आना जाना लगा रहता है. लेकिन सड़क के सिकुड़ जाने से लोगों को फजीहत झेलनी पड़ती है.


बक्सर न्यूज़ डेस्क 

Share this story