बिहार न्यूज़ डेस्क सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव ढाला के गुप्ता बांध के समीप की रात 40 वर्षीय एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. उसके गले में फंदा लगा हुआ था.
मृतक सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव वार्ड-3 निवासी स्व. राजेंद्र महतो का बेटा राम सुधीर महतो था. पेशे से वह ड्राइवर था. शव मिलने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. उसके बाद सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक के चचेरा भाई ने बताया कि किसी ने घर से बुलाकर साजिश के तहत गले में रस्सी से फांसी लगाकर उसकी हत्या कर शीशम के पेड़ से लटका दिया. रिफाइनरी में वह प्राइवेट ड्राइवर के तौर पर काम करता था. चार-पांच दिन से छुट्टी पर था. परिजन ने कहा थोड़ा बहुत कर्ज में था. लेकिन सभी को रुपए दे दिया था. हालांकि इससे बेहतर उसकी पत्नी बता सकती है कितने रुपए का कर्ज था. की रात तकरीबन नौ बजे पत्नी को कह कर घर से निकला कि मैं थोड़ी देर में आ रहा हूं. लेकिन दो घंटे तक घर नहीं लौटा.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा हत्या या आत्महत्या का राज तकरीबन 1145 बजे की रात स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिली कि राम सुधीर महतो उलाव ढाला के समीप शीशम के पेड़ से लटका हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पहुंचे तब तक पुलिस ने शव को घटनास्थल से उठा लिया था. मृतक के दो बेटा और एक बेटी है.
मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. अब सवाल उठता है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का. यह पुलिस अनुसंधान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा. एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पेड़ से लटकता हुआ शव मामले में सदर एसडीपीओ एक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. सभी पहलुओं पर मामले की जांच करायी जा रही है. घटनास्थल की एफएसएल से जांच करायी जा रही है. पूछताछ के दौरान अभीतक मौत के मामले में पुलिस को पुख्ता जानकारी नहीं मिल पा रही है.
लोक संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा
इस आयोजन से लोक संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और समाज में सांस्कृतिक जागरूकता फैलेगी. कार्यक्रम में पंजाब, आजमगंढ, छत्तीसगढ़ के अलावा इप्टा के विभिन्न इकाई पटना, बीहट, नावादा, भागलपुर, कटिहार, मंझौल आदि के उम्दा कलाकारों से भरी टीम शामिल होगेी. कार्यक्रम में पंजाब के गिद्धा लोकनृत्य, कोरियोग्राफी एवं एक्शन गीत, आजमगढ़ के धोबिया एवं जाघिया नाच,भागलपुर के झिझिया ,जट जटिन डोम कच, बीहट बेगूसराय के उठो सहेली घूंघट खोल की प्रस्तुति होगी. किसान गीत, सूफी गायन सहित पटना रंगमंच के द्वारा दगा हो गये बालम, बीरगति, पंजाब की ओर से शहीदे आजम भगत सिंह, कटिहार की तरह से मैं बिहारी हूं की भी प्रस्तुति होगी.
बक्सर न्यूज़ डेस्क