Buxar आवेदन की तिथि बढ़ी 31 तक होगा आवेदन, जिस कॉलेज व वहां संचालित विषय की मान्यता, वे ही आवेदन करेंगी

बिहार न्यूज़ डेस्क कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन से अब तक वंचित छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. शिक्षा विभाग ने आवेदन की तिथि बढ़ा दी है.
प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए अब 31 मार्च तक छात्राएं अपना आवेदन कर सकती हैं. बता दें कि स्नातक के सत्र 2017-20 और स्नातक सत्र 2018-21 में उत्तीर्ण छात्राओं को आवेदन करना है. जिस कॉलेज और वहां संचालित विषय की मान्यता सरकार से है, वे ही आवेदन करेंगी. मालूम हो कि विवि में हजारों छात्राएं आवेदन से वंचित हैं. जिनका रिजल्ट बाद में सुधार हुआ है, उनका डाटा पोर्टल पर नहीं है.
सैकड़ों छात्राएं पहुंचीं विवि इधर, होली की छुट्टी बाद विवि खुलने पर सैकड़ों छात्राओं की भीड़ विवि में उमड़ रही. पोर्टल पर नाम जोड़ने के लिए कन्या उत्थान योजना के कार्यालय के पास पहुंची थीं. छात्राओं ने पोर्टल पर नाम नहीं रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपनी भड़ास निकाली.
नाम अपडेट का पोर्टल हुआ बंद
ऐसी छात्राएं जिनका पोर्टल पर नाम नहीं है, अब उनका नाम अप्रैल माह में अपडेट होगा. शिक्षा विभाग ने पोर्टल को बंद कर दिया है. नोडल अधिकारी वकारूत जमा ने बताया कि पहले जिनका आवेदन लिया जाता था, उनका उसी दिन अपडेट कर दिया जाता था. अब शिक्षा विभाग ने यह बंद कर दिया है. कहा है जिस छात्रा का नाम पोर्टल पर नहीं है और स्नातक उत्तीर्ण है, वे आवेदन जमा करेंगी. विवि 31 मार्च तक आवेदन जमा लेगा, जिसके बाद एक साथ उनका नाम अपडेट करना होगा. इसके लिए अप्रैल माह में पोर्टल खुलेगा, जिसके बाद नाम अपडेट का कार्य होगा. इसके बाद वैसी छात्राएं आवेदन करेंगी. बता दें कि जिस छात्रा का पोर्टल पर नाम नहीं है, वे अपना अंकपत्र जमा करेंगी.
बक्सर न्यूज़ डेस्क