Buxar 10 गैर-निबंधित अल्ट्रासाउंड केंद्र सीलसंचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया, पीसीपीएनडीटी एक्ट के मानकों को पूरा नहीं करने पर कार्रवाई

बिहार न्यूज़ डेस्क शहर में लगातार दूसरे दिन निबंधित व गैर-निबंधित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर स्वास्थ्य टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान जिले के विभिन्न जगहों पर कुल 40 निबंधित व 11 गैर निबंधित अल्ट्रासाउंड की जांच की गई. जिसमें दो दिनों की कार्रवाई के दौरान कुल 08 निबंधित व 10 गैर-निबंधित अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील किया गया . कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिले में चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की समीक्षा बैठक में उक्त जानकारी दी गई.
बैठक के दौरान सरकारी वकील से जांच के उपरांत सील किए गए अल्ट्रासाउंड केंद्रों के संचालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा गया. डीएम ने पूरी टीम को सख्त निर्देश दिया गया कि इसकी सतत मॉनिटरिंग की प्रक्रिया चलती रहे. कहा कि कोई भी ऐसा अल्ट्रासाउंड केंद्र जो पीसीपीएनडीटी एक्ट के मानकों को पूरा नहीं करता है. उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये ’ बैठक में डीडीसी डॉ महेन्द्र पाल, सिविल सर्जन डॉ. सुरेश चंद्र सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, डीपीएम स्वास्थ्य, संबंधित बीडीओ व प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे. चौसा में तीन सदस्यीय इस जांच टीम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव और मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार शामिल थे.
छापेमारी कर डुमरांव में दो सेंटर किए गए सील
डुमरांव में दूसरे दिन भी छापेमारी अभियान चलाया गया. कोरोनसराय से लौटते समय अधिकारी दो सेंटर पर पहुंचे. सबसे पहले ट्रेनिंग स्कूल के पास आदित्या अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच की. सेंटर मौजूद स्टाफ ने बताया की मशीन खराब होने के कारण मरम्मत के लिए पटना गया है. अधिकारियों ने उसे भी सील करते हुए नोटिस चस्पाया. इसके बाद टीम हरिजी हाता स्थित अमृता अल्ट्रासाउंड पर पहुंची. यहां भी सेंटर बंद पाया गया. यहां भी बोर्ड नहीं लगा था. वहां बैठे एक व्यक्ति से अधिकारी और पुलिस टीम ने पूछताछ की.
लेकिन, उसने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. जिसके बाद अधिकारियों ने सील करने का आदेश दिया. पीएचसी प्रभारी ने बताया की जो सेंटर नाजायज ढंग से चल रहे हैं, उन पर एफआईआर की जाएगी. स्पष्टीकरण में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सेंटर को बंद किया जा सकता है.
चौसा. प्रखण्ड में चल रहे कई अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच की गई. बीडीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने चार अल्ट्रासाउंड केन्द्रों की जांच की. इसमें एक अल्ट्रासाउंड सेंटर में खामियां पाए जाने पर उसे सील कर दिया गया. बीडीओ ने बताया कि राज अल्ट्रासाउंड को सील किया गया है. इसकी रिपोर्ट डीएम को भेज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की अनुशंसा की गई है.
बक्सर न्यूज़ डेस्क