Samachar Nama
×

Buxar रामलीला मंच के पास शहर का डंप किया जा रहा कूड़ा,नगर परिषद के फेंके गए कचरे की सड़ांध से रामलीला व कृष्णलीला करने वाले मंडली के कलाकारों को परेशानी
 

Buxar रामलीला मंच के पास शहर का डंप किया जा रहा कूड़ा,नगर परिषद के फेंके गए कचरे की सड़ांध से रामलीला व कृष्णलीला करने वाले मंडली के कलाकारों को परेशानी

बिहार न्यूज़ डेस्क एक तरफ दशहरा पर्व पर नगर परिषद साफ-सफाई का दावा कर रही है वही दूसरी तरफ शहर से उठाव किया जा रहा कूड़ा-कचरा को शहर में ही खपाया जा रहा है. किला मैदान स्थित रामलीला मंच के पास कूड़े-कचरे का ढ़ेर लग गया है. बता दें कि इन दिनों वहां पर रामलीला और कृष्णलीला का आयोजन किया जा रहा है.

रामलीला और कृष्णलीला देखने के लिए काफी संख्या में महिला-पुरुष एवं बच्चे पहुंच रहे हैं. कचरे से उठने वाले सड़ांध से जहां रामलीला व कृष्णलीला करने वाले मंडली के कलाकारों को परेशानी हो रही है वहीं श्रद्धालु नाक पर रुमाल रखकर सुबह-शाम दो से तीन घंटे तक रामलीला एवं कृष्णलीला देख रहे हैं. श्रीराम लीला समिति के पदाधिकारी वैकुंठ नाथ शर्मा एवं सुरेश संगम ने बताया कि नगर परिषद के कर्मियों को यहां पर कचरा नहीं जमा करने को कहा जाता है पर वे मानते नहीं हैं. कहा कि जहां कूड़ा-कचरा जमा किया जा रहा है उससे सटे सरकारी स्कूल है और रैन बसेरा है. ऐसे में जहां स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बीच रोग फैलने का डर समा गया है वहीं रैन बसेरा में ठहरने वाले लोगों को सड़ांध से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. श्रीरामलीला आयोजन समिति के द्वय अधिकारियों ने जिला प्रशासन एवं नगर परिषद प्रशासन से रामलीला मंच के से सटे डाले जा रहे कूड़ा और कचरा को हटा लेने की मांग की है ताकि लोगों को परेशानी से मुक्ति मिल सके.


बक्सर न्यूज़ डेस्क 
 

Share this story