Samachar Nama
×

Buxar के युवक ने ड्रीम इलेवन एप से जीते एक करोड़ रुपये
 

Buxar के युवक ने ड्रीम इलेवन एप से जीते एक करोड़ रुपये


बिहार न्यूज़ डेस्क भोजपुर के 20 वर्षीय युवक सौरव कुमार ने ड्रीम इलेवन एप पर टीम बनाकर एक करोड़ रुपये की बड़ी रकम जीत ली है. उक्त युवक जिले के चरपोखरी प्रखंड के ठकुरी गांव निवासी बिंकटेश सिंह का पुत्र है. सौरभ की जीत पर परिजनों में खुशी का माहौल है. गांव समेत आसपास के इलाके में भी गुरुवार की सुबह से ही कौतूहल है. सौरव ने बताया कि उसने बुधवार की शाम वह घर पर ही था और मोबाइल से ड्रीम इलेवन एप पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के टी-20 मैच में टीम बनाई थी. भारतीय टीम के खिलाड़ियों में बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, अक्षर पटेल, आलराउंडर हार्दिक पांड्या, गेंदबाज उमेश यादव और ऑस्ट्रेलिया टीम के विकेटकीपर एम वार्डे, बल्लेबाज एस स्मिथ, टी डेविड, सी ग्रीन, गेंदबाज जे हेजली उड और नाथन इल्स के बेहतर प्रदर्शन की संभावना जताई थी. मैच खत्म होने के बाद उसके पास एक करोड़ रुपये जीतने का मैसेज आया तो उसकी और परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

स्नातक का छात्र सौरभ 2019 से ही बना रहा था टीम सौरभ वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के आरा स्थित जय पयहारी जी महाराज कॉलेज में पार्ट वन का विद्यार्थी है. उसे पढ़ाई के साथ क्रिकेट में भी बहुत रुचि है. तीन भाइयों में सौरभ कुमार मांझिल है. बड़े भाई सागर सिंह पेशे से गायक है, जबकि छोटा भाई संगम कुमार भी पढ़ाई कर रहा है. सौरभ ने बताया कि वह साल 2019 से ही ड्रीम इलेवन एप पर टीम बना रहा है. उसने कई बार हजारों रुपये जीते और हारे भी.
एप में नाम बदल युवक ने बनाई है यूजर आईडी प्रखंड के ठकुरी गांव निवासी युवक सौरभ कुमार ने ड्रीम इलेवन एप पर अपना यूजर आईडी मनचाहे नाम से बनायी है. सौरभ ने बताया कि अपना यूजर आईडी गांव के प्रसिद्ध जय कंश ब्रह्म बाबा के नाम से बनाया है. इनकी पूजा स्थानीय लोगों की ओर से जाती है. इस लिहाज से सौरभ ने बाबा के नाम से आईडी बना ली.
हिन्दुस्तान यह गेम खेलने को प्रेरित नहीं करता . लाटरी वाले गेम में विजेता कोई एक या सीमित लोग ही बनते हैं. इसलिए ऐसे गेम में आप अपना भला-बुरा सोचकर ही शामिल हों.
सितंबर में भोजपुर के दो युवाओं ने जीते 50 लाख से एक करोड़ तक चरपोखरी. एक माह मे भोजपुर के दो युवाओं ने बड़ी इनामी राशि जीती है. पहले कौन बनेगा करोड़पति में आरा की रजनी मिश्रा ने 50 लाख रुपये की इनामी राशि जीती और अब चरपोखरी प्रखंड के ठकुरी गांव निवासी युवक सौरभ कुमार ने ड्रीम इलेवन एप पर टीम बनाकर एक करोड़ की इनामी राशि जीत ली.
बता दें कि बीते आठ सितंबर को भारतीय टेलीविजन के सबसे बड़े व दिलचस्प गेम शो केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) में आरा की रजनी मिश्रा ने 50 लाख रुपए की इनामी राशि जीती थी.


बक्सर न्यूज़ डेस्क 


 

Share this story