
बिहार न्यूज़ डेस्क सरस्वती पूजा को लेकर सोनवर्षा ओपी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में ओपी क्षेत्र के पूजा समिति के सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि व आम प्रबुद्ध लोग शामिल हुए.
अध्यक्षता करते हुए ओपी प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह ने पूजा समिति के सदस्यों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न करने की अपील की.
साथ ही सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेने पर जोर दिया. वगैर लाइसेंस के प्रतिमा रखने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने पूजा समितियों से हुड़दंगियों पर नजर रखने एवं तुरंत पुलिस को सूचना देने की बात कही. साथ ही बिना किसी तामझाम के अगले दिन यानी 27 जनवरी को प्रतिमा विसर्जन करने को कहा.
मौके पर जिला पार्षद राजीव कुमार उर्फ राजू यादव, बीडीसी अजय गुप्ता, भाजपा नेता मुन्ना यादव, मणियां सरपंच राकेश कुमार उर्फ भूखन यादव, रामदेव सिंह, पूर्व उपप्रमुख दिनेश सिंह व मुन्ना तिवारी थे.
बक्सर न्यूज़ डेस्क