Bilaspur अनियंत्रित रफ्तार का कहर: पहली दुर्घटना तोरवा में, तो दूसरी रतनपुर थाना क्षेत्र में हुईंअज्ञात वाहन की चपेट में आया बुजुर्ग, एक किमी दूर तक घिसटते गया और हो गई मौत

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, अनियंत्रित रफ्तार, उस पर वाहन चालकों की लापरवाही के चलते दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. तोरवा में हुई दुर्घटना में अज्ञात वाहन की चपेट में पैदल चल रहा (60) वर्षीय बुजुर्ग आ गया. हैरानी की बात तो यह थी कि वह 1 किलोमीटर दूर तक घिसटता रहा. अंतत: उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इधर रतनपुर स्थित दुर्घटना में ट्रक चालक की लापरवाही से दूसरे ट्रक चालक की जान चली गई. दोनों ही मामलों में पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है...इधर ओवरब्रिज के ऊपर खड़े ट्रक से ट्रक टकराने से वाहन चालक की मौतखड़े ट्रक से टक्कर, चालक की मौतपुलिस के अनुसार नातिन की शादी शामिल होने आरंग राटाकाट निवासी मगनलाल पिता बिसनलाल प्रजापति (60) लालखदान स्थित संतनगर आए थे. रात करीब 11 बजे खाना खाने के बाद पैदल घर की ओर जाने सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. मगनलाल उसमें घिसटते हुए बिलासपुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे तक लगभग 1 किलोमीटर तक गए और फिर निढाल रोड पर फेंका गए.
इधर वाहन चालक तेजी से भाग खड़ा हुआ. मगनलाल के भांजे सुनील कुमार पिता चिरौंजीलाल प्रजापति (42) निवासी पंप हाउस तोरवा ने बताया कि उसके मामा एक अज्ञात कार की चपेट में आने के बाद घिसटते रहे. इसे देख लोगों ने उस वाहन का पीछा भी किया, पर कार चालक नहीं रुका और देखते ही देखते आंख से ओझल हो गया. मामा को देखा कि उनकी मौत हो चुकी है.
सुनील कुमार की शिकायत पर तोरवा पुलिस ने अज्ञात वाहन सवार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस को मौके एक अज्ञात वाहन के कुछ अवशेष मिले हैं. तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है.
बेतरतीब खड़ी गाड़ियां बन रहीं दुर्घटना की वजह
सरगांव से लेकर रतनपुर तक नेशनल हाइवे में दुर्घटना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पूर्व में हुई कई दुर्घटनाओं में लोगों की मौत हो गई. इसमें दो घटनाओं में तो चालक जिंदा जल कर काल के गाल में समा चुके हैं. नेशनल हाइवे में सड़क किनारे भारी वाहनों को खड़े करने से लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैँ.
दूसरी घटना नेशनल हाइवे-130 बिलासपुर-अंबिकापुर पर हुई. ड्राइवर ईश्वर पिता रोहित साहू निवासी कुटेना थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद वाहन क्रमांक सीजी 04 एनएच 6952 का चालक था. 12 मार्च रात 9 बजे कोदवा जिला बेमेतरा से पपीता लोड कर बिहार के लिए निकला था. ईश्वर के साथ एक ड्राइवर सालिक राम साहू दूसरे वाहन में पपीता लोड कर ईश्वर साहू की गाड़ी के पीछे-पीछे चल रहा था. रतनपुर के ग्राम जाली के पास पहुंचे थे. इधर ओवर ब्रिज के ऊपर बीच रोड में वाहन क्रमांक सीजी 12 एएस 8401 का चालक अपने वाहन को बिना पार्किंग लाइट जलाए खड़ा कर दिया था. अंधेरा होने की वजह से दूर से गाड़ी समझ में नहीं आई और ईश्वर ने खड़ी गाड़ी को ठोकर मार दिया. टक्कर इतनी तेज थी कि ईश्वर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं सालिकराम साहू भी दुर्घटना में बाल बाल बच गया. सालिक राम की शिकायत पर रतनपुर पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
लगातार हो रहीं दुर्घटनाएं...
तोरवा नेशनल हाइवे से पहले दुर्घटना में मौत का यह पहला मामला नहीं है. पूर्व में हुए एक्सीडेंट में कई लोगों की जान जा चुकी है. लालखदान से लेकर नेशनल हाइवे तक साल भर के अंदर आधा दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. इनमें 4 की मौत हो चुकी है. अधिकांश मामलों में पुलिस अज्ञात वाहन चालकों का पता नहीं लगा पाई है.
तोरवा संतन नगर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मामले में अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है.
राजेन्द्र जायसवाल, एएसपी शहर
बिलासपुर न्यूज़ डेस्क !!!