Samachar Nama
×

Bilaspur  सूने मकान से 3 लाख से अधिक के गहने व नगद ले गए चोर,  अभिषेक नगर फेस नं. 1 निवासी महिला परिवार के साथ सुबह घूमने गई थी वाटर पार्क
 

Bilaspur  सूने मकान से 3 लाख से अधिक के गहने व नगद ले गए चोर,  अभिषेक नगर फेस नं. 1 निवासी महिला परिवार के साथ सुबह घूमने गई थी वाटर पार्क


छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, अभिषेक नगर फेस नं. 1 निवासी महिला परिवार के साथ  सुबह 11 बजे बबल्स वाटर पार्क सिरगिट्टी में निकली थी. इस दौरान पड़ोसी ने फोन कर बताया कि सूने मकान का ताला टूटा व दरवाजा खुला हुआ है. सूचना पर महिला घर पहुंची तो पता चला, नगद रुपए व सोने चांदी के गहने चोर गए है. शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के अनुसार अभिषेक नगर फेस नं.1 मंगला निवासी सरोजनी पति तुलसी राम साहू (42) गृहणी हैं.  सुबह परिवार के साथ सिरगिट्टी स्थित बबल्स वाटर पार्क घूमने पहुंची थीं. कुछ देर बाद सूचना मिली कि घर का दरवाजा खुला हुआ व अंदर सामान बिखरा हुआ दिख रहा है. घर में चोरी की जानकारी लगते ही सरोजनी साहू घर पहुंचीं. मकान अंदर दाखिल होने पर पता चला कि अलमारी का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी रकम 20 हजार व तीन लाख से अधिक के गहने चोरी कर ले गए हैं. सिविल लाइन क्षेत्र के मंगला में दिन दहाड़े हुई चोरी से मोहल्लेवासी काफी दहशत में हैं. पुलिस अपराध दर्ज कर चोरों की पता तलाश कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि चोरों का शीघ्र पता लगा लिया जाएगा.
बिलासपुर न्यूज़ डेस्क !!!

Share this story