Samachar Nama
×

Bilaspur  मस्तूरी ब्लॉके बेलटुकरी रीपा में कॉमन सर्विस सेंटर का शुभारंभ
 

शुभारंभ


छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, मस्तूरी जनपद ब्लॉक के बेलटुकरी गोठान में संचालित रीपा रुरल इन्डस्ट्रीअल पार्क में  कामन सर्विस सेन्टर (डिजिटल सेवा) का शुभारंभ किया गया. इस सुविधा के शुरु होने से ग्रामीणों को काफी सहूलियत हो रही है. मनरेगा योजना के तहत ओम प्रकाश साहू, समेलाल, प्रतिमा भानु ने अपने लिए ऑनलाइन सुविधा का लाभ लेकर पैसा निकलवाया. शासकीय पेंशन स्कीम से सेमलाल साहू और रामकुमार ने इस डिजिटल सुविधा केंद्र रीपा से लाभ उठाया. इस डिजिटल सुविधा केंद्र खुल जाने से रीपा में कार्यरत महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं उद्यमी पुरुष एवम महिलाएं इसका लाभ उठा सकेंगी तथा ग्रामीणों को भी सुविधा प्राप्त होगी. डिजिटल सेवा में आपरेटर शुभम साहू ने बताया कि सरकार द्वारा प्रदत्त फ्री वाई फाई सेवा का उपयोग कर वह अपनी कमाई में बढ़ोतरी भी करेगा.
9वीं-12वीं तक के छात्र जमा करेंगे पिछले कक्षा की अंकसूची, तब तैयार होगी मैरिट लिस्ट

स्वामी आत्मानंद शासकीय मल्टीपरपज स्कूल दयालबंद में कक्षा 9वीं से 12वीं तक मैरिट सूची तैयार की जाएगी. इसके लिए आवेदन करने वाले सभी छात्रों को अपनी पिछली कक्षाओं की अंक सूची की फोटो कॉपी संबंधित कक्षाओं के प्रवेश प्रभारी शिक्षक के पास जमा करना होगा. इससे स्कूल में उनकी पिछली कक्षाओं के नंबरों के आधार पर मैरिट लिस्ट द्वारा प्रवेश सूची निकाली जाएगी. आवेदन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से समय सीमा व निर्धारित तिथि का ध्यान रखना होगा.

बिलासपुर न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story