Bilaspur में बांग्ला अकादमी की ओर से कविता, नृत्य और नाटक प्रस्तुतियों के साथ वसंतोत्सव मनाया गया
छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, छत्तीसगढ़ बांग्ला अकादमी ने गुरुवार को होली मिलन व वसंतोत्सव का आयोजन किया। यह कार्यक्रम टिकरापारा स्थित बंग भवन में हुआ। इसमें बड़े से लेकर बच्चों ने भी गीत ,कविता, नृत्य ,नाटक की मनोरम प्रस्तुति दी। होली मिलन के आयोजन में विश्वभारती, शान्ति निकेतन की तर्ज पर समूह गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसमें वसंत ऋतु पर आधारित काव्य पाठ डॉ गोपाल चन्द्र मुखर्जी ने किया। इसके बाद रूपा राहा, पार्थो प्रतिम भादुड़ी, असित बरण दास व बाल कलाकार आयुष प्रामाणिक ने सशक्त कविता पेश कर दर्शकों की वाहवाही लूटी।
बालिका आयुषी पालित ,पूजा प्रामाणिक व आयुष ने नृत्य की प्रस्तुति दी। असित बरन दास द्वारा रचित व निर्देशित लघु नाटक ‘हीरे की अंगूठी’ का मंचन किया गया। डॉ. सोमनाथ मुखर्जी ने हास्य रस से ओतप्रोत लघुकथा की प्रस्तुति दी। इस दौरान अकादमी की सचिव नमिता घोष ने प्रबल मुखर्जी के साथ संगठनात्मक गतिविधि व वार्षिक अधिवेशन के साथ अकादमी की नई कार्यकारिणी के पुनर्गठन को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर निहार मल्लिक, सौरभ चक्रवर्ती, अचिंत्य बोस, सौभिक दासगुप्ता, अमित चक्रवर्ती, रीता राय, मल्लिका सरकार, मौमिता चक्रवर्ती, डॉ. सोमा लाहिरी मल्लिक, रीता करमाकर, मौसूमी चक्रवर्ती, पियाली घटक, उमा दास, गोपा दासगुप्ता, लीना बनर्जी, अनुराधा मुखर्जी आदि मौजूद रहे।
बिलासपुर न्यूज़ डेस्क!!!