
छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, पेड़ काटने के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने किसान की पिटाई कर दी. पीड़ित किसान की रिपोर्ट पर मस्तूरी पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार देवगांव निवासी जमुना प्रसाद खांडेकर खेती किसानी का काम करता है. वह सुबह करीब 7 बजे अपने हिस्से के खेत नदिया खार के मेढ़ पर लगे पेड़ को काट रहा था, तभी उसके भाई तुलाराम, भतीजे सलीम खाण्डेकर व संजू खाण्डेकर आए और गाली देने लगे और मारपीट की. सलीम खाण्डेकर ने डण्डे से मेरे सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई.
आपसी विवाद को लेकर मां बेटे की पिटाई, रिपोर्ट दर्ज
आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने कार चालक की पिटाई कर दी. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहतरा का निवासी संजीव कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 20/05/23 को रात्रि करीब 08.20 बजे वह खुद कार चलाते हुए रायपुर से वापस अपने गांव पहुंचा था. नहर रोड में आगे रोड के बीचो बीच एक बाइक खड़ी थी. वहीं पास में ही गांव के देवेश सुमन,धर्मेन्द्र खाण्डेकर व दिग्विजय सुमन खड़े थे. रास्ते से बाइक हटाने के लिए कहने पर धर्मेन्द्र खाण्डेकर गाली देने लगा. फिर मारपीट की और धमकी देते हुए चले गए.
बिलासपुर न्यूज़ डेस्क !!!