Samachar Nama
×

Bilaspur  न्याय की गुहार: अमेरी चौक के पास चालक की संदिग्ध मौत का मामला के जऊ संदिग्ध मामला: यादव सामाज ने किया एसपी का घेराव, मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी
 

Bilaspur  न्याय की गुहार: अमेरी चौक के पास चालक की संदिग्ध मौत का मामला के जऊ संदिग्ध मामला: यादव सामाज ने किया एसपी का घेराव, मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, 5 फरवरी को अमेरी चौक के पास चालक केजऊ उर्फ गोवर्धन यादव की संदिग्ध मौत मामले में यादव सामाज ने एसपी कार्यालय का घेराव किया. यादव सामाज ने कहा कि केजउ के परिवार को न्याय व पत्नी को नौकरी दी जाए. एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए सामाज के लोगों ने मौत की न्यायिकजांच की मांग की.

साथ ही माह भर में जांच पूरी न होने पर पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. मालूम हो कि बडसैया ट्रेडर्स के संचालक गुप्ता परिवार ने 5 फरवरी को अमेरी चौक के पास स्थित शादी भवन को किराए पर लेकर सालगिरह पार्टी का आयोजन किया था. कार्यक्रम के दौरान केजउ यादव मालिक के बेटे व उसके दोस्तों को जिसमें एक युवती भी थी लेकर घर छोड़ने निकला था. शादी घर से सौ मीटर दूर गाड़ी चलाते हुए केजउ पहुंचा और फिर अचानक से गाड़ी से दो लोग उतरे और केजऊ को बाहर निकाला. केजऊ बाहर निकलते ही भागने लगा और नाली में गिर गया था. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में केजऊ के सर पर लगी चोट से मौत होने व मारपीट से ऐसी चोट आने की संभावना डॉक्टर ने पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में लिखी है. मामले में सिविल लाइन सीएसपी संदीप पटले जांच कर रहे है.

बिलासपुर न्यूज़ डेस्क !!!

Share this story