छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, बिलासपुर में साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद द्वारा 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक युवा कविता रचना शिविर का आयोजन किया गया. इसमें अंचल के साहित्यिक अभिरुचि के युवाओं को देश- प्रदेश के आमंत्रित विशेषज्ञ एवं चर्चित साहित्यकारों द्वारा रचना प्रक्रिया के बारे में व्यापक जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में समापन वक्तव्य डॉ शोभित वाजपेयी ने प्रस्तुत किया. उन्होंने सांप्रदायिकता से सतर्क रहने के लिये वैचारिक दृष्टिकोण की सजगता को जरूरी बताया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जनवादी लेखक संघ के प्रदेश अध्यक्ष कपूर वासनिक ने की. उन्होंने साहित्य के निरंतर अध्ययन को सृजन के लिये जरूरी बताया. कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों को प्रो. मुरली मनोहर सिंह, नथमल शर्मा, आरती, मुदित श्रीवास्तव, रामकुमार तिवारी, रफीक खान, ईश्वर सिंह दोस्त, फरीद खान, विजेंद्र सोनी आदि ने संबोधित किया. कार्यशाला में मोहम्मद रफीक द्वारा बीच-बीच में साहित्यिक गीतों, कविताओं को मधुर स्वरों में प्रस्तुत किया.
कार्यशाला के संयोजक अशोक शिरोडे ने समापन सत्र का संचालन किया. सहायक संयोजक सत्यभामा अवस्थी ने पी सी रथ तथा कार्य₹म समन्वयक मृगेंद्र सिंह के साथ मिल कर कार्यशाला की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाई . युवा कविता रचना शिविर में छत्तीसगढ़ इप्टा के सदस्य व प्रसिद्ध चित्रकार अरुण काठोडे व अशोक नगर म.प्र. के रंगकर्मी व चित्रकार पंकज दीक्षित के कविता पोस्टर्स भी प्रदर्शित किए गए. युवा कवियों न कविता पोस्टरों का गहनता से देखा उस पर बात की. काव्य सृजन प्र₹िया पर केंद्रित विभिन्न सवालों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा तीनो दिन सुबह से शाम तक प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान का सिलसिला जारी रहा. कार्यशाला में मनेंद्रगढ़ चिरमिरी, कबीरधाम, जांजगीर चाम्पा, रायगढ़, दुर्ग, रायपुर, खैरागढ़, बिलासपुर तथा धमतरी जिलों के 60 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्य₹म के प्रतिभागियों में महिलाओं की बड़ी भागीदारी देखी गयी. ईदगाह चौक के पास स्थित प्रेस ट्रस्ट भवन के सभागार में आयोजित इस कार्य₹म में बिलासपुर के साहित्यकार संस्कृतिकर्मियों, पत्रकारों सहित में हबीब खान, मंगला देवरस, कल्याणी वर्मा, नरेश अग्रवाल, मुरली मनोहर सिंह, लखन सिंह, अरुण दाभड़कर, सचिन शर्मा, असीम तिवारी, वी वी रमन किरण, डी के जिवतोड़े, मोतीराम लोहिया, कल्पना जिवतोड़े, मनीषा शिरोडे, संजय चंदेल, श्रीकुमार, सुमित शर्मा आदि उपस्थित थे.
बिलासपुर न्यूज़ डेस्क !!!