Samachar Nama
×

Bilaspur समग्र शिक्षा परियोजना दिव्यांग बच्चों ने किया कानन पेंडारी का शैक्षणिक भ्रमण
 

Bilaspur समग्र शिक्षा परियोजना दिव्यांग बच्चों ने किया कानन पेंडारी का शैक्षणिक भ्रमण

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, कलेक्टर सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में समग्र शिक्षा परियेाजना अंतर्गत जिले के 45 दिव्यांग बच्चों ने हाईकोर्ट, चकरभाठा एयरपोर्ट, कानन पेंडारी का बड़े उत्साह के साथ शैक्षणिक भ्रमण किया. भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बच्चों को सर्वप्रथम बिलासपुर हाईकोर्ट का अवलोकन कराया गया. बच्चों ने न्यायमूर्ति व्यास और न्यायमूर्ति चंदेल की कोर्ट में सुनवाई प्रक्रिया का अवलोकन एडिशनल रजिस्टार कुजूर एवं नीरज शर्मा के मार्गदर्शन में किया. बच्चों ने हाईकोर्ट की लाइब्रेरी और आडिटोरियम का भ्रमण भी किया. जहां प्रोटोकॉल अधिकारी श्रीवास्तव द्वारा बच्चों को जीवन के चुनौतियों का साहस के साथ सामना करने हेतु प्रेरित किया गया. बच्चों को बिलासा दाई केवटिन एयरपोर्ट बिलासपुर का भ्रमण कराया गया जहां बच्चों को हवाई जहाज, एरोड्रम एवम् अन्य प्रासंगिक विषयों के बारे में वहां के अधिकारियों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई. इसके अलावा बच्चो को कानन पेंडारी जू का भी भ्रमण कराया गया. जहां बच्चों को विभिन्न प्रकार के जीव जंतुओं और पर्यावरण संरक्षण से अवगत कराया गया.

सभी बच्चों को डीएमसी अनुपमा राजवाड़े द्वारा टी शर्ट, केप और स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया तथा उन्हें परीक्षा की तैयारी पूर्ण मनोयोग से करने हेतु प्रेरित किया गया. भ्रमण का नेतृत्व सहायक कार्य₹म समन्वयक, समावेशी शिक्षा डॉ अखिलेश तिवारी द्वारा किया गया. कार्य₹म को सफल बनाने में जिले के बीआरपी पूर्णिमा, आराधना, सुदीप, कमलेश, श्याम नारायण और स्पेशल एजुकेटर सुष्मिता, भूपेंद्र, गोविंद, उत्तम, विनीता एवं थेरेपिस्ट मंजुलता और हेल्पर की भूमिका सराहनीय रही.

बिलासपुर न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story