Bilaspur रेडियो कॉलर: सूरजपुर से लाई गई बाघिन एटीआर कोर एरिया में ही कर रही विचरण

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, सूरजपुर से लाई गई बाघिन को एटीआर के कोर एरिया में 29 अप्रैल को छोड़ा गया था. इसके बाद उस पर रेडियो कॉलर लगाकर उसकी हर एक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. कोर एरिया के 8 किमी रेंज में वह विचरण कर रही है. खास बात यह है कि वह अपना शिकार कर भोजन की व्यवस्था कर रही है. एक्सपर्ट में बताया कि लगभग 2 माह में वह पूरी तहर से एटीआर के अऩुकूल हो जाएगी और अपने रहवास बना लेगी.
एटीआर में 1 बाघिन और 5 बाघ पहले से थे. इसके बाद सूरजपुर से आदमखोर बाघिन को एटीआर लाया गया. बीते 25 दिन बाद बाघिन एटीआर के कोर एरिया में विचरण कर रही है, वहां वह अपना शिकार कर रही है.
अब तक बाघिन बस्ती की ओर नहीं गई है. उस पर लगाए गए रेडियो कॉलर से बाघिन की गतिविधियों पर वन अमला लगातार नजर बनाए हुए है. अधिकारी ने बताया कि वह धीरे-धीरे अपने आपको जगह के अनुकूल बना रही है. फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ भी है. किसी भी जगह पर ज्यादा देर तक बैठ नहीं रही है. जंगल के 8 किमी के दायरे पर अपने शिकार की तलाश कर रही है. बता दें कि सूरजपुर के उड़गी ब्लॉक में तीन लोगों पर बाघिन ने हमला कर दी थी, जिससे मौके पर दो लोगों की मौत हो चुकी है.
बाघिन आदमखोर हो गई थी और हमला के दौरान घायल भी हो गई थी, जिसकी वजह से उसे सूरजपुर के जंगल से रेस्कू कर जंगल सफारी में इलाज के लिए रखा गया. ठीक करने के बाद बाघिन को अचानकमार्ग टाइगर रिजर्व में रखने को चुना गया. 29 मई को सुबह पौने चार बजे बाघिन को एटीआर के जंगल में छोड़ा गया है.
एमपी व महाराष्ट्र से 2 मादा व 1 नर टाइगर लाने की तैयारी
अचानकमार टायगर रिजर्व में बाघों की जनसंख्या में वृद्धि के लिए मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र के टायगर रिजर्व से 2 मादा और 1 नर टाइगरों को लाने की प्रक्रिया चल रही है. जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो वहां से टाइगरों को लाने की व्यवस्था की जाएगी.
वातावरण के अनुकूल होने के बाद निकाल दिया जाएगा रेडियो कॉलर
बाघिन पर नजर ऱखने और उसकी सुरक्षा के लिए उसपर रेडियो कॉलर लगाया गया है. मोबाइल के माध्यम से उसके लोकेशन को ट्रेस किया जा सकता है कि वह कहा विचरण कर रही है, पर वह जब एटीआर के वातावरण के अनुकूल हो जाएगी तो उसपर लगे रेडियो कॉलर को निकाल दिया जाएगा. अभी सिर्फ उसकी निगरानी करने के लिए लगाया गया है.
बिलासपुर न्यूज़ डेस्क !!!